शिवसेना की मान्यता रद्द करने की मांग

रांची : एदार-ए-शरीया, झारखंड के नाजिम-ए-आला, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर शिवसेना की मान्यता रद्द करने की मांग की है. श्री रिजवी ने शिवसेना के उस बयान की निंदा की है जिसमें कहा गया कि मुसलमानों को वोट के अधिकार से वंचित कर दिया जाये. उन्होंने कहा कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 12:58 AM
रांची : एदार-ए-शरीया, झारखंड के नाजिम-ए-आला, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर शिवसेना की मान्यता रद्द करने की मांग की है. श्री रिजवी ने शिवसेना के उस बयान की निंदा की है जिसमें कहा गया कि मुसलमानों को वोट के अधिकार से वंचित कर दिया जाये. उन्होंने कहा कि यह बयान खतरनाक और देश को बांटने वाला है. हमारे वतन में कोई तालिबानी फरमान नहीं चलेगा और न कोई मुसलमानों को वोट देने के अधिकार से वंचित कर सकता है.
सदर अस्पताल के निजीकरण का विरोध
रांची : एदार-ए-शरीया ने सदर अस्पताल के निजीकरण को जनहित के खिलाफ बताते हुए झारखंड नागरिक प्रयास के 30 अप्रैल के विरोध मार्च का समर्थन किया है. सरपरस्त मो सईद, नाजिम-ए-आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी व सह प्रवक्ता अकीलुर रहमान ने कहा है कि सदर अस्पताल को निजी हाथों में सौंपने से गरीब तबका इलाज से वचिंत हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version