बच्चों को खोजनेवाले पुलिसकर्मी हुए पुरस्कृत
सीआइडी आइजी संपत मीणा ने दिया पुरस्कार रांची : सीआइडी की आइजी संपत मीणा ने मंगलवार को हर्ष नामक बच्चे को बरामद करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया. कुल नौ पुलिसकर्मियों को पुरस्कार के तौर पर तीन, दो और एक हजार रुपये दिये गये. हर्ष लालपुर थाना क्षेत्र से गायब हो गया था. जिसे पुलिस […]
सीआइडी आइजी संपत मीणा ने दिया पुरस्कार
रांची : सीआइडी की आइजी संपत मीणा ने मंगलवार को हर्ष नामक बच्चे को बरामद करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया. कुल नौ पुलिसकर्मियों को पुरस्कार के तौर पर तीन, दो और एक हजार रुपये दिये गये. हर्ष लालपुर थाना क्षेत्र से गायब हो गया था. जिसे पुलिस ने डेली मार्केट थाना क्षेत्र से बरामद किया था. वह अपने परिजनों से नाराज हो कर घर से चला गया था.
यह जानकारी देते हुए सीआइडी आइजी संपत मीणा ने बताया कि झारखंड में बच्चों के गायब होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे मामलों में पुलिस तत्परता से काम करे, इसके लिए सीआइडी ने नयी योजना शुरू की है. इसके तहत गायब हुए बच्चों को बरामद करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसी योजना के तहत आज रांची पुलिस के उन नौ पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया है, जिन्होंने हर्ष को बरामद करने में तत्परता दिखायी.