शहर में मंगलवार को 24 मिमी बारिश, आज भी बारिश की संभावना
रांची : राजधानी में मंगलवार की अच्छी बारिश हुई. दिन में आकाश में बादल छाये रहे. सोमवार और मंगलवार को मिला कर कुल 24 मिमी के आसपास बारिश हुई है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसा हुआ है. इसकी सक्रियता घटी है, इस कारण भारी बारिश नहीं हुई. मौसम विज्ञान […]
रांची : राजधानी में मंगलवार की अच्छी बारिश हुई. दिन में आकाश में बादल छाये रहे. सोमवार और मंगलवार को मिला कर कुल 24 मिमी के आसपास बारिश हुई है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसा हुआ है. इसकी सक्रियता घटी है, इस कारण भारी बारिश नहीं हुई.
मौसम विज्ञान विभाग ने करीब 40 मिमी बारिश का पूर्वानुमान किया था. सोमवार की रात से लेकर मंगलवार के पांच बजे शाम तक मात्र 5.8 मिमी बारिश हुई थी. मंगलवार शाम पांच बजे से सात बजे तक करीब 18 मिमी बारिश हुई है.
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि बुधवार को भी राजधानी और आसपास में बारिश की संभावना है. एयरपोर्ट स्थित केंद्र के वरीय वैज्ञानिक रतन कुमार महतो ने कहा कि दोपहर के बाद आकाश में बादल बन रहा है. यह स्थानीय कारकों से भी हो रहा है. बारिश के कारण तापमान पर भी असर पड़ेगा. अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री सेसि कम हो सकता है. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है.
नालियों का पानी बहा सड़कों पर
राजधानी में मंगलवार को हुई आधे घंटे की बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया. मौसम के सुहाना होने से जहां लोगों को गरमी से राहत मिली, वहीं इस आधे घंटे की बारिश ने ही शहर के सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी.
मेन रोड में जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप सड़क पर जलजमाव हो गया. उर्दू लाइब्रेरी व शहीद चौक के समीप बारिश का पानी नाली से निकल कर सड़कों पर आ गया. कोकर स्थित डिस्टिलरी पुल के समीप सड़क पर ही पानी जमा हो गया. इसके अलावा लोहरा कोचा, शहीद चौक से हरमू रोड को जाने वाली सड़क के गड्ढों में पानी भर गया.