एनएच 33 : महुलिया-बहरागोड़ा रोड, 68 करोड़ से होगी मरम्मत

रांची : महुलिया-बहरागोड़ा (एनएच 33) सड़क की मरम्मत 68 करोड़ रुपये से होगी. इसके लिए डीपीआर तैयार करा लिया गया है. अब टेंडर आदि की प्रक्रिया की जायेगी. इसके बाद काम शुरू कराया जायेगा. इसे राज्य सरकार के कोष से बनाया जायेगा. सड़क की स्थिति अति दयनीय होने की वजह से इसकी मरम्मत करायी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 5:41 AM
रांची : महुलिया-बहरागोड़ा (एनएच 33) सड़क की मरम्मत 68 करोड़ रुपये से होगी. इसके लिए डीपीआर तैयार करा लिया गया है. अब टेंडर आदि की प्रक्रिया की जायेगी. इसके बाद काम शुरू कराया जायेगा.
इसे राज्य सरकार के कोष से बनाया जायेगा. सड़क की स्थिति अति दयनीय होने की वजह से इसकी मरम्मत करायी जा रही है. हालांकि इसका निर्माण एनएचएआइ के माध्यम से कराया जाना है. इसका काम सिंपलेक्स कंपनी को आवंटित भी हो गया है. पर तत्काल यातायात सुगम करने के लिए राज्य सरकार इसकी मरम्मत करा रही है.
मामला विधानसभा में उठा था
इस सड़क की स्थिति काफी खराब हो गयी है. सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है. जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इससे अक्सर दुर्घटनाएं भी हो रही है. इस मामले को सरकार ने भी गंभीरता से लिया था और कई बार सड़क की स्थिति दुरुस्त करने के लिए संबंधित अफसरों से बातचीत की थी.
इसके बाद भी सड़क की स्थिति नहीं सुधरी. हाल ही में विधायक कुणाल षाड़ंगी ने यह मामला विधानसभा में उठाया था. तब सरकार ने विधानसभा में सड़क की मरम्मत अपने स्तर से कराने की घोषणा की. वहीं यह मामला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने भी उठाया गया था. इसके बाद ही पथ निर्माण विभाग ने इसकी मरम्मत की तैयारी की है.

Next Article

Exit mobile version