हादसे में महिला की मौत
बुंडू : रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू थाना क्षेत्र में नावाडीह मोड़ के समीप बुधवार को ट्रक की चपेट में आकर सोमवारी देवी (30) नामक एक महिला की मौत हो गयी. वह कुड़माडीह, (खूंटी जिला) की रहनेवाली थी. घटना अपराह्न् करीब पांच बजे की है. बताया जा रहा है कि बुंडू बाजार से सोमवारी देवी सहित […]
बुंडू : रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू थाना क्षेत्र में नावाडीह मोड़ के समीप बुधवार को ट्रक की चपेट में आकर सोमवारी देवी (30) नामक एक महिला की मौत हो गयी. वह कुड़माडीह, (खूंटी जिला) की रहनेवाली थी.
घटना अपराह्न् करीब पांच बजे की है. बताया जा रहा है कि बुंडू बाजार से सोमवारी देवी सहित दो लोग मोटरसाइकिल (जेएच01जी-9603) से दतियादाह अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. इसी क्रम में नवाडीह मोड़ के समीप मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (पीबी23के-9943) की चपेट में आ गयी. इस घटना में सोमवारी देवी की मौत हो गयी, जबकि दो लोग दूर जा गिरे. दोनों मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.