शॉट सर्किट से कार में लगी आग
नामकुम : थाना क्षेत्र के कोचाटोली मैदान के समीप बुधवार अपराह्न् करीब 1:30 बजे एक कार में आग लग गयी. देखते ही देखते कार पूरी तरह जल कर नष्ट हो गयी. बताया गया कि शॉट सर्किट की वजह से कार में आग लगी. कार के मालिक संजय कुमार यादव ने बताया कि वह ओरमांझी से […]
नामकुम : थाना क्षेत्र के कोचाटोली मैदान के समीप बुधवार अपराह्न् करीब 1:30 बजे एक कार में आग लग गयी. देखते ही देखते कार पूरी तरह जल कर नष्ट हो गयी. बताया गया कि शॉट सर्किट की वजह से कार में आग लगी. कार के मालिक संजय कुमार यादव ने बताया कि वह ओरमांझी से यहां अपनी बहन के घर एक सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
इसी दौरान नामकुम-तुपुदाना रोड पर कार के बोनट से धुआं निकलने लगा. कार रोक देखा, तो आग लगी थी. उन्होंने इसकी सूचना अगिAशमन विभाग व पुलिस को दी. अगिAशमन दस्ता पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तबतक कार पूरी तरह जल चुकी थी. कार के मालिक ने बताया कि उनके साथ तीन अन्य लोग भी कार में बैठे थे, जो समय रहते बाहर निकल गये.