सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं रांची उपायुक्त

अभिभावक महासंघ ने डीपीएस स्कूल के समीप लगाया शिविर रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ की ओर से सेटेलाइट कॉलोनी स्थित डीपीएस स्कूल के समीप जागरूकता शिविर लगाया गया. लगभग तीन घंटे तक चले इस शिविर में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ 187 लोगों ने शिकायत दर्ज करायी. इस शिविर में विभिन्न राजनीतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 2:20 AM
अभिभावक महासंघ ने डीपीएस स्कूल के समीप लगाया शिविर
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ की ओर से सेटेलाइट कॉलोनी स्थित डीपीएस स्कूल के समीप जागरूकता शिविर लगाया गया. लगभग तीन घंटे तक चले इस शिविर में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ 187 लोगों ने शिकायत दर्ज करायी.
इस शिविर में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. यहां पर विभिन्न स्कूलों में पढ़नेवाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से महासंघ को अवगत कराया.
लिखित शिकायत और सुझाव दिया. अभिभावकों का कहना है कि दूसरे जिले के उपायुक्त बढ़ी हुए फीस, री-एडमिशन, वार्षिक शुल्क, डेवलपमेंट शुल्क आदि पर रोक लगाते हुए इसे ट्यूशन फीस में समायोजित करने या अभिभावकों को वापस करने का सीधा निर्देश दिया है.
वहीं रांची उपायुक्त सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं. वे अभिभावकों की शिकायत का इंतजार कर रहे हैं. एक राज्य में दो तरह का कानून चल रहा है. दूसरे जिले के उपायुक्तों की तरह रांची उपायुक्त को भी तत्काल आदेश जारी करना चाहिए. शिविर की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष अजय राय ने की. उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को अपराह्न् दो बजे लालपुर चौक और 17 अप्रैल को दिन के 10 बजे से अलबर्ट एक्का चौक पर शिविर लगा कर अभिभावकों के सुझाव लिये जायेंगे.
शिविर में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडेय, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आभा सिन्हा, भाजपा महानगर कमेटी के महामंत्री मनोज कुमार मिश्र, सीपीआइ के सचिव अजय सिंह, एआइपीएफ के अनिल अंशुमन, युवा कांग्रेस के विशाल सिंह, विकास कुमार पांडेय, संजय श्रफ, दिलीप पाल, जीवेश सिंह सोलंकी, सुकुमार नाथ झा, गणोश राय, सुशांत मुखर्जी, संजय सिंह, विनय कुमार दुबे, दीपक सिन्हा, अजरुन सिंह, सुधांशु कुमार, राजकुमार महतो, ललन राय, अलेंदु कुमार, इंद्रदेव शास्त्री, कौशर प्रवीण, मो फिरोज अहमद, विकास दास, काकुली दास समेत कई अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version