ऑटो एक्सपो कल से, तैयारियां अंतिम चरण में
तैयारियां अंतिम चरण में. प्रभात खबर ने किया है आयोजित रांची में नहीं मिलनेवाली कारें व बाइक भी यहां प्रदर्शित की जायेंगी कंपनियों की ओर से आकर्षक उपहार व ऑफर भी दिये जायेंगे रांची : प्रभात खबर द्वारा होनेवाले इंटरनेशनल ऑटो शो के लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गयी हैं. 17 अप्रैल से रांची […]
तैयारियां अंतिम चरण में. प्रभात खबर ने किया है आयोजित
रांची में नहीं मिलनेवाली कारें व बाइक भी यहां प्रदर्शित की जायेंगी
कंपनियों की ओर से आकर्षक उपहार व ऑफर भी दिये जायेंगे
रांची : प्रभात खबर द्वारा होनेवाले इंटरनेशनल ऑटो शो के लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गयी हैं. 17 अप्रैल से रांची क्लब में इस ऑटो शो का आयोजन किया जा रहा है.
यह 19 अप्रैल तक चलेगा. इसमें ऑडी, बासुदेव ऑटो लिमिटेड, फेयरडील हुंडई, जेपी हुंडई, जयश्री फोर्ड, केपी ऑटोमोबाइल्स, प्रेमसंस मोटर, रघुराम ऑटो केयर, राहुल ऑटोमोबाइल्स, रांची सुपर बाइक्स, भारतीय स्टेट बैंक, सुधा मोटर्स, स्वास्तिक टीवीएस, टायटन निसान, टॉपलिंक टोयोटा, मदन मोटर्स, फोक्सवैगन अपने वाहनों का प्रदर्शन करेंगे. कंपनियां यहां अपने नये उत्पाद भी प्रदर्शित करेगी. रांची में नहीं मिलनेवाली कारें व बाइक भी यहां प्रदर्शित की जायेंगी, जिन्हें लोग बुक करा सकेंगे. यहां बुकिंग करानेवालों को कंपनियों द्वारा आकर्षक उपहार व ऑफर भी दिये जायेंगे.
कार, एसयूवी के साथ ही सुपर बाइक्स भी लोगों को यहां देखने को मिलेंगी. मेले में आनेवालों के लिए फाइनांस की सुविधा भी ऑन स्पॉट उपलब्ध रहेगी. बैंकों द्वारा भी लोगों को आकर्षक ब्याज दर पर फाइनांस मिलेगा.
स्टॉल बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर 9234567891, 9661459040 पर संपर्क कर सकते हैं. ज्यादातर स्टॉलों की बुकिंग की जा चुकी है. अब सीमित स्टॉल बचे हैं. तीन दिनों तक चलनेवाले इस शो में कई मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. इसके तहत गीत, संगीत, कांटेस्ट, फैशन शो आदि का आयोजन किया जायेगा. इस मेले में विंटेज कार के मालिक भी अपनी कारों को प्रदर्शित कर सकते हैं.
सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन
रांची क्लब में आयोजित होनेवाले ऑटो शो में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. यह प्रतिदिन संध्या पांच बजे से रात्रि आठ बजे तक होगा. कार्यक्रम में नृत्य, फैशन शो, चित्रकला सहित कई प्रतियोगिता होंगी. प्रतिदिन लक्की ड्रा, तंबोला, फेस ऑफ द डे एवं बेस्ट कपल का भी आयोजन होगा.
17 अप्रैल : झंकार प्रतियोगिता के विजेताओं का डांस होगा, जिसमें अंकिता चक्रवर्ती, तृषा तान्या, इशिका तिवारी, जूही, रोहनी, प्रार्थना, राहुल चौरसिया, रिया यादव एवं इशिका पोद्दार शामिल होंगे. इसके अलावा रांची वीमेंस कॉलेज फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा फैशन शो का आयोजन किया जायेगा.
18 अप्रैल : डांस प्रतियोगिता चक धूम-धूम का आयोजन होगा, जिसमें 12 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं. इसके अलावा जिम्मी मॉडल ग्रुप के द्वारा फैशन शो होगा.
19 अप्रैल : ड्राइंग प्रतियोगिता तीन से चार बजे तक. मुख्य आकर्षण बॉलीवुड बॉलीवुड कल, आज और कल कार्यक्रम होगा. नृत्य कार्यक्रम संध्या तीन से चार बजे तक चलेगा, जिसके मुख्य आकर्षण विपुल नायक होंगे. बुगी-वुगी के प्रतिभागी एवं जी बांग्ला के 2014 इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा के विजेता रहे प्रीतजोत अपनी प्रस्तुति देंगे. बुगी-वुगी के टॉप थ्री में पहुंचने वाले आर्यन पात्र भी इसमें शामिल होंगे.