एनएसयूआइ ने किया एसएससी का घेराव
रांची : कनीय अभियंता प्रतियोगिता परीक्षा के तहत ली गयी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में अनियमितताओं के विरोध में एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को धुर्वा स्थित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के मुख्यालय के समक्ष घेराव सह प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कम संख्या होने के बावजूद आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा ली गयी. इसमें […]
रांची : कनीय अभियंता प्रतियोगिता परीक्षा के तहत ली गयी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में अनियमितताओं के विरोध में एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को धुर्वा स्थित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के मुख्यालय के समक्ष घेराव सह प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कम संख्या होने के बावजूद आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा ली गयी. इसमें कई गड़बड़ियां हुई हैं. एनएसयूआइ की ओर से आयोग से सीधे मुख्य परीक्षा आयोजित करने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि बीसी-वन का पहले कट ऑफ मार्क्स 72 था, बाद में 248 अंक हो गया. अनारक्षित वर्ग में बाहरी अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.
घेराव का नेतृत्व कुमार रौशन, इंद्रजीत सिंह व विक्की सिंह ने किया. आयोग के अध्यक्ष सीआर सहाय को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही चेतावनी दी कि चार दिनों में समाधान नहीं निकला, तो एनएसयूआइ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा. ज्ञापन सौंपने के बाद घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. इस अवसर पर अनिकेत राज, विशाल पांडेय, प्रमोद तिवारी, पंचम सिंह, गौतम रजक, सनाथन, तपेश्वर यादव, विक्की प्रताप देव, अमित, वाजिद व अन्य उपस्थित थे.
जितने अभ्यर्थी पीटी में शामिल हुए थे, उन सभी को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाये या नहीं, इस बिंदु पर आयोग की बैठक होगी. सभी कानूनी पहलुओं पर भी विचार कर सर्वसम्मत निर्णय लिया जायेगा. परीक्षा आयोजन में कही भी अनियमितता नहीं हुई है. कुछ त्रुटियां हुई थीं, उसे दूर किया जा रहा है.
सीआर सहाय, अध्यक्ष कर्मचारी चयन आयोग