395 केस की सुनवाई हुई, 113 निष्पादित
लॉकडाउन में बुधवार को हाइकोर्ट में दो खंडपीठ व 13 एकल पीठ बैठी. 395 केस की सुनवाई हुई, जिसमें 113 मामलों का निष्पादन किया गया. रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अति आवश्यक मामलों की सुनवाई की जा रही है.
रांची : लॉकडाउन में बुधवार को हाइकोर्ट में दो खंडपीठ व 13 एकल पीठ बैठी. 395 केस की सुनवाई हुई, जिसमें 113 मामलों का निष्पादन किया गया. रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अति आवश्यक मामलों की सुनवाई की जा रही है. अपील, क्रिमिनल अपील, जमानत, अग्रिम जमानत आदि से संबंधित 113 केस का निष्पादन किया गया, जिसमें 102 मेन केस व 11 आइए शामिल हैँ. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ (पेपरलेस कोर्ट) ने 10 मामलों की डिजिटल फार्म में सुनवाई की, जिसमें आठ केस निष्पादित हुए. वहीं जस्टिस एचसी मिश्र व जस्टिस अनुभा रावत चाैधरी की खंडपीठ ने क्रिमिनल अपील के 22 मामलों की सुनवाई की. आठ मामले निष्पादित किये गये. सबसे अधिक जस्टिस अनिल कुमार चाैधरी की अदालत में 23 केस निष्पादित हुआ, जबकि 25 केस सूचीबद्ध थे.