profilePicture

10 दिन की छुट्टी ले,तीन साल के लिए चले गये बोकारो डीसी

रांची: बोकारो के उपायुक्त अरवा राजकमल सरकार से 10 दिनों की छुट्टी लेकर गये थे, पर अब उन्होंने तीन साल तक झारखंड लौटने में असमर्थता जतायी है. इस बाबत उन्होंने कार्मिक विभाग को फैक्स भेजा है. फैक्स में लिखा है कि उनका परिवार असाधारण परिस्थितियों में है. इस कारण अगले तीन वर्ष तक वह लौटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 6:26 AM

रांची: बोकारो के उपायुक्त अरवा राजकमल सरकार से 10 दिनों की छुट्टी लेकर गये थे, पर अब उन्होंने तीन साल तक झारखंड लौटने में असमर्थता जतायी है. इस बाबत उन्होंने कार्मिक विभाग को फैक्स भेजा है. फैक्स में लिखा है कि उनका परिवार असाधारण परिस्थितियों में है. इस कारण अगले तीन वर्ष तक वह लौटने की स्थिति में नहीं हैं. श्री राजकमल ने राज्य सरकार से उनकी यह अवैतनिक छुट्टी स्वीकृत करने का आग्रह किया है. हालांकि, उनके फैक्स पर अब तक कोई निर्णय नहीं लियागया है.

मालूम हो कि अरवा राजकमल 2008 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. उपायुक्त के रूप में बोकारो उनकी पहली पोस्टिंग थी. वे इसी साल सात फरवरी को बोकारो के उपायुक्त बनाये गये थे. उनके छुट्टी पर जाने के कारण धनबाद के उपायुक्त प्रशांत कुमार को फिलहाल प्रभार सौंपा गया है. सूचना है कि श्री राजकमल अमेरिका चले गये हैं. अगले तीन वर्ष तक वह वहीं रहना चाहते हैं.

क्या है नियम
आइएएस अधिकारियों को छुट्टी पर जाने के पहले सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है. संबंधित अधिकारी कार्मिक विभाग में छुट्टी का आवेदन देता है. उस आवेदन पर मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त कर छुट्टी प्रदान की जाती है. राज्य सरकार वैकल्पिक व्यवस्था के बाद ही छुट्टी स्वीकृत करती है. इस संबंध में सेंशन लेटर भी जारी किया जाता है. अधिकारियों की छुट्टी पर जाकर आवेदन भेजने जैसा कोई नियम नहीं है.

Next Article

Exit mobile version