पत्रकारिता विभाग के पूर्व निदेशक ने करायी तालाबंदी

रांची : भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते रांची विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के निदेशक पद से हटाये गये सुशील अंकन ने आज स्वयं आधा दर्जन छात्रों को लेकर विभाग में कथित रुप से तालाबंदी करा दी, जिसे गंभीरता से लिया है. कुलपति प्रोफेसर लक्ष्मीनारायण भगत ने बताया कि भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के आरोप में हटाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

रांची : भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते रांची विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के निदेशक पद से हटाये गये सुशील अंकन ने आज स्वयं आधा दर्जन छात्रों को लेकर विभाग में कथित रुप से तालाबंदी करा दी, जिसे गंभीरता से लिया है. कुलपति प्रोफेसर लक्ष्मीनारायण भगत ने बताया कि भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के आरोप में हटाये गये पत्रकारिता विभाग के निदेशक सुशील अंकन आज स्वयं लगभग आधा दर्जन छात्रों को लेकर विभाग पहुंचे और उन्होंने वहां छात्रों को कक्षाओं से बाहर कर तालाबंदी करा दी.

उन्होंने बताया कि यह अनुशासनहीनता का बहुत ही गंभीर मामला है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद इसकी जांच प्रारंभ करा दी है और पूरे तथ्य सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई की जायेगी. कुलपति ने बताया कि अंकन पर पिछले लगभग एक वर्ष के कार्यकाल में वित्तीय अनियमितताओं के अनेक आरोप लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है. इसके अलावा विभाग के छात्रों में कक्षाओं में योग्य अध्यापकों को न बुलाये जाने से भारी रोष था जिसकी उन्होंने लिखित शिकायत की थी.

उन्होंने बताया कि शनिवार को पूरे मामले में विचार के लिए पत्रकारिता विभाग की विभागीय परिषद की बैठक बुलायी थी. विभागीय परिषद की बैठक का भी निदेशक अंकन ने विभाग में रहते हुए बहिष्कार कर दिया, जिस पर परिषद ने कड़ी आपत्ति करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी. इन सभी परिस्थितियों पर विचार करने के बाद कुलपति के नेतृत्व वाली विश्वविद्यालय की कोर समिति ने सोमवार को निदेशक अंकन को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्णय किया था. इस बीच, विश्वविद्यालय की मानविकी संकाय की विभागाध्यक्ष सरस्वती मिश्र को पत्रकारिता विभाग का भी कार्यभार दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version