सपा अध्यक्ष का अनशन जारी, भुनेश्वर देखने पहुंचे

रांची : राज्य में स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर यादव का अनशन तीसरे दिन जारी रहा. राजभवन के सामने आमरण अनशन पर बैठे श्री यादव से मिलने सीपीआइ के पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता पहुंचे. श्री मेहता ने कहा कि सपा अध्यक्ष के आंदोलन के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 6:02 AM
रांची : राज्य में स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर यादव का अनशन तीसरे दिन जारी रहा. राजभवन के सामने आमरण अनशन पर बैठे श्री यादव से मिलने सीपीआइ के पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता पहुंचे. श्री मेहता ने कहा कि सपा अध्यक्ष के आंदोलन के साथ उनकी पार्टी खड़ी है. इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जायेगा. श्री मेहता के साथ आरएसपी के राज्य सचिव राधाकांत झा भी मौजूद थे.
उधर झाविमो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सपा अध्यक्ष से फोन पर बात की है. श्री मरांडी ने कहा कि उनकी लड़ाई को आगे बढ़ाया जायेगा. झाविमो उनके साथ है. भाजपा की सरकार हठधर्मिता पर उतर आयी है. अनशन स्थल पर सुखमणी तिग्गा, मनोज कुमार, विश्वनाथ यादव, गुपीन हेंब्रम, हरिद्वार राय, सुरेश राय, जीतनाथ बेदिया, सज्जद अंसारी सहित कई लोग पहुंचे.
18 को विपक्षी दलों की बैठक
सपा अध्यक्ष मनोहर यादव ने कहा कि स्थानीयता सहित अन्य जन समस्याओं को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाने विपक्षी दल 18 अप्रैल को बैठक करेंगे. समान विचारधार वाले दल इन मुद्दों पर कार्यक्रम तय करेंगे. श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस, झाविमो, झामुमो, सीपीआइ, सीपीएम, माले, आरएसपी, मासस, राजद और जदयू के नेताओं को बैठक में शामिल होने के लिए आग्रह किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version