लालू प्रसाद की याचिका पर सुनवाई 24 को

रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस आरआर प्रसाद की अदालत में गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की ओर से दायर क्वैशिंग याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 अप्रैल की तिथि निर्धारित की. गौरतलब है कि प्रार्थी लालू प्रसाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 6:10 AM
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस आरआर प्रसाद की अदालत में गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की ओर से दायर क्वैशिंग याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 अप्रैल की तिथि निर्धारित की.
गौरतलब है कि प्रार्थी लालू प्रसाद ने याचिका दायर की है. कहा गया है कि आरसी 38ए/96 व आरसी 68ए/96 मामले में सीबीआइ की ओर से एक ही तरह का आरोप लगाया गया है. इसी आरोप में आरसी 20ए/96 में पांच वर्ष की सजा व जुर्माना हो चुके हैं. एक समान आरोप में दोबारा सजा देने का प्रावधान नहीं है. वैसी परिस्थिति में मामला निरस्त करने का आग्रह किया गया है.
गवाही दर्ज
सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश बाल मुकुंद राय की अदालत में जूनागढ़ के तत्कालीन रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर पीयूष सिंह चावडा की गवाही दर्ज हुई. गवाही लालू प्रसाद (चारा घोटाला) से संबंधित मामले में हुई. पीयूष इस मामले में 433 वें गवाह हैं. यह मामला डोरंडा कोषागार से जुड़ा है.

Next Article

Exit mobile version