रांची : डीजीपी डीके पांडेय की पहल पर गुरुवार को जगन्नाथपुर थाना में एक नाबालिग छात्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इससे संबंधित शिकायत छात्र के परिजनों ने जगन्नाथपुर थाना में की थी. जानकारी के अनुसार छात्र पिछले तीन दिनों से अपने घर से गायब थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चलने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी.
गुरुवार को छात्र के गायब होने की जानकारी कुछ लोगों ने डीजीपी को दी. जिसके बाद डीजीपी ने मामले में तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर छात्र को बरामद करने का निर्देश दिया. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी.