profilePicture

मनरेगा में 2000 करोड़ खर्च करने की है योजना

मनरेगा आयुक्त ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रांची : चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा में दो हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. इसके लिए मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्तों को दिशा निर्देश जारी किया है. श्री सिंह ने बताया कि इस वर्ष कई योजनाएं एक साथ ली जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 5:44 AM
मनरेगा आयुक्त ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
रांची : चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा में दो हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. इसके लिए मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्तों को दिशा निर्देश जारी किया है. श्री सिंह ने बताया कि इस वर्ष कई योजनाएं एक साथ ली जा रही हैं. वित्तीय वर्ष 2013-14 में 921 करोड़ रुपये मनरेगा पर खर्च हुए थे.
पिछले वित्तीय वर्ष में यह राशि 1038 करोड़ रुपये थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों व वन प्रमंडल पदाधिकारियों को कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति के लिए भेजें.
मॉनसून तैयार होने से पहले पौधा लगाने के लिए गड्ढा बना लें. मॉनसून शुरू होते ही पौधा लगाने का काम शुरू कर दें. वीडियो कॉन्फ्रें सिंग में प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, अपर सचिव के रवि कुमार, पीसीसीएफ बीसी निगम, एपीसीसीएफ अशोक कुमार पांडेय, आरबी सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version