आजसू नेता डीसी से मिले
रांची : आजसू महानगर के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त मनोज कुमार से मिल कर निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की. आजसू नेताओं का कहना था कि स्कूलों द्वारा रि-एडमिशन और वार्षिक शुल्क वसूला जा रहा है. कॉपी, ड्रेस तय दुकान से खरीदने का दबाव बनाया जाता है. महानगर […]
रांची : आजसू महानगर के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त मनोज कुमार से मिल कर निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की. आजसू नेताओं का कहना था कि स्कूलों द्वारा रि-एडमिशन और वार्षिक शुल्क वसूला जा रहा है. कॉपी, ड्रेस तय दुकान से खरीदने का दबाव बनाया जाता है. महानगर संयोजक रवि सिंह के नेतृत्व में आजसू नेता उपायुक्त से मिलने पहुंचे थे. इनका कहना था कि प्रबंधन द्वारा जजर्र बसें चलायी जाती हैं.
उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन इस दिशा में प्रयास कर रहा है. प्रतिनिधिमंडल में आजसू नेता अंचल किंगर, पुतुल यादव, मुकेश, राहुल सिन्हा, प्रमोद, सुनील यादव, सज्जाद ,रामबली, नीरज चौधरी, सत्येंद्र सहित अन्य शामिल थे.