एनएसयूआइ भी उतरी, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
रांची : शहर के निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एनएसयूआइ के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को उपायुक्त मनोज कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन, इंद्रजीत सिंह, अनिकेत राज, विक्की सिंह ने उपायुक्त से आदेश का पालन नहीं करने व मनमाने ढंग से शुल्क लेने के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग […]
रांची : शहर के निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एनएसयूआइ के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को उपायुक्त मनोज कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन, इंद्रजीत सिंह, अनिकेत राज, विक्की सिंह ने उपायुक्त से आदेश का पालन नहीं करने व मनमाने ढंग से शुल्क लेने के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
उन्होंने सभी स्कूलों को लिखित रूप से दिशा-निर्देश देने का आग्रह किया. इस बीच एनएसयूआइ ने हेल्पलाइन नंबर 9431998777 व 953123308 जारी किया है. एनएसयूआइ ने छात्रों व अभिभावकों से आग्रह किया है कि अगर किसी निजी स्कूल के द्वारा री एडमिशन, कैपिटेशन फीस, विकास शुल्क या अन्य किसी मद में कोई अतिरिक्त शुल्क की मांग करता है, तो वे संपर्क कर सकते हैं.
एनएसयूआइ त्वरित कार्रवाई करेगी. एनएसयूआइ ने शुक्रवार को पत्रकारों को भी इसकी जानकारी दी. इस अवसर पर राकेश सिंह, सैयद फरहान, वाजिद अली, पंचम सिंह भी उपस्थित थे.