रत्नाकर भेंगरा बने न्यायाधीश

रांची : झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने शुक्रवार को अधिवक्ता रत्नाकर भेंगरा को न्यायाधीश पद की शपथ दिलायी. इससे पूर्व रजिस्ट्रार जनरल ने नियुक्ति वारंट व अधिसूचना का हिंदी व अंगरेजी में पाठ किया. शपथ ग्रहण समारोह हाइकोर्ट परिसर स्थित व्हाइट हॉल में आयोजित किया गया था. इस अवसर पर हाइकोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 5:58 AM
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने शुक्रवार को अधिवक्ता रत्नाकर भेंगरा को न्यायाधीश पद की शपथ दिलायी. इससे पूर्व रजिस्ट्रार जनरल ने नियुक्ति वारंट व अधिसूचना का हिंदी व अंगरेजी में पाठ किया. शपथ ग्रहण समारोह हाइकोर्ट परिसर स्थित व्हाइट हॉल में आयोजित किया गया था.
इस अवसर पर हाइकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश डीएन पटेल, न्यायाधीश आरआर प्रसाद, न्यायाधीश प्रशांत कुमार, न्यायाधीश पीपी भट्ट सहित सभी न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता आरएस मजूमदार, राज्य सरकार के अधिकारी, न्यायाधीश भेंगरा के परिवार के सदस्य व रिश्तेदार, वरीय अधिवक्ता व अधिवक्तागण उपस्थित थे.
शपथ लेने के बाद श्री भेंगरा चीफ जस्टिस की अध्यक्षतावाली खंडपीठ में बैठे. सुनवाई के दौरान न्यायाधीश भेंगरा की मां भी कोर्ट में उपस्थित थीं. मां के साथ बड़े भाई, भाभी, भतीजी सहित लगभग दो दर्जन सगे-संबंधियों ने कोर्ट में बैठ कर उनकी पहली सुनवाई देखी. लगभग 10 मिनट रुकने के बाद कोर्ट से बाहर निकल गये.

Next Article

Exit mobile version