धनबाद रिंग रोड : मुआवजा घोटाले में कार्रवाई, 55 पर दर्ज होगी प्राथमिकी

धनबाद : उपायुक्त केएन झा ने रिंग रोड के लिए अधिग्रहीत की गयी जमीन के मुआवजे में हुए घोटाले में जोड़ापोखर पैक्स के मैनेजर सहित 55 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. डीसी ने मुआवजा घोटाले की जांच के लिए बंदोबस्त पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त व एडीएम (आपूर्ति) के नेतृत्व में गठित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 6:02 AM
धनबाद : उपायुक्त केएन झा ने रिंग रोड के लिए अधिग्रहीत की गयी जमीन के मुआवजे में हुए घोटाले में जोड़ापोखर पैक्स के मैनेजर सहित 55 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है.
डीसी ने मुआवजा घोटाले की जांच के लिए बंदोबस्त पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त व एडीएम (आपूर्ति) के नेतृत्व में गठित अलग-अलग जांच टीम की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करने को कहा है. तीनों ही जांच कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट में गड़बड़ी के आरोपों को सही पाया है. कुल आठ मामलों में अलग-अलग लोगों पर मामला दर्ज कराने को कहा गया है.
इसमें से कई लोग सभी मामलों में अभियुक्त बनाये जायेंगे. उपायुक्त ने धनबाद के पूर्व डीएलएओ लाल मोहन नायक के खिलाफ प्रपत्र क के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा सरकार से की है.
पीड़ितों को खोज रहे सीओ : मामले का खुलासा होने के बाद सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. इसके बाद डीसी कृपानंद झा ने सीओ को पीड़ितों को लाने का निर्देश दिया. सीओ दिनेश रंजन शुक्रवार तड़के दुहाटांड़ पहुंचे. देवराज मुरमू को लेकर डीसी के यहां पहुंचे और वहां उसका बयान लिया. इसके बार सीओ देवराज को लेकर थाना गये और प्राथमिकी दर्ज करायी.
किन-किन के मामले में कार्रवाई का आदेश : रसिक मुमरू (पिता बुधु मुरमू), गणोश मुरमू (पिता टीकाराम मुरमू), देवराज मुरमू (पिता सोना राम मुरमू), सुकलाल मरांडी (पिता स्व. मोहन मरांडी), जयदेव मांझी (पिता मातल मांझी), श्याम लाल हांसदा (पिता स्व समरा हांसदा), गणोश टुडू (पिता दिनेश टुडू) के मुआवजा में हुई गड़बड़ी मामले
उपायुक्त ने दिया डीएलएओ को निर्देश
इन पर मामला दर्ज करने का आदेश
जोड़ापोखर पैक्स के मैनेजर अनूप कुमार महतो के अलावा विपिन कुमार, अनिल कुमार महतो, राकेश कुमार, राम सिन्हा, हयान महतो, राकेश मंडल, अनूप कुमार, सपन मंडल, अभि कुमार, सुरेश गुप्ता, रोहित गुप्ता, आलोक बरियार, अनिल शर्मा, मुकेश प्रसाद, सुभाष मंडल, रविदास, रवींद्र सिंह, राजीव, दिलीप साव, श्रीराम, अनिल कुमार, मानस चटर्जी, गोपाल, मोहन गुप्ता, रोहित मिश्र, मुकेश कुमार शामिल हैं.
पीड़ित ने दर्ज करायी पहली प्राथमिकी
मुआवजा घोटाले में देवराज मुरमू ने शुक्रवार को धनसार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. गजुआटांड़ निवासी विपिन साह को आरोपी बनाया गया है. दुहाटांड़ मांझी बस्ती निवासी देवराज ने प्राथमिकी में कहा है कि जमीन के बदले उसे एक करोड़ 47 लाख का मुआवजा मिलना था. पर उसे सिर्फ 97 हजार रुपये मिले. जोड़ापोखर पैक्स में उसके पैसे जमा हुए. विपिन शाह ने ही पैसे निकाल कर उसे दिया. आरोप है कि विपिन ने उसे पासबुक नहीं लौटाया.

Next Article

Exit mobile version