मछली मारने के विवाद में एक को मार डाला

कुंडहित : मछली मारने के विवाद में गुरुवार देर रात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से वार कर श्यामलाल धीवर की हत्या कर दी. इस घटना में दो अन्य जयदेव धीवर व एक अन्य घायल हो गये हैं. कुंडहित थाना प्रभारी केडी झा ने बताया कि घायल जयदेव धीवर सिउड़ी अस्पताल में भरती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:50 AM

कुंडहित : मछली मारने के विवाद में गुरुवार देर रात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से वार कर श्यामलाल धीवर की हत्या कर दी. इस घटना में दो अन्य जयदेव धीवर व एक अन्य घायल हो गये हैं. कुंडहित थाना प्रभारी केडी झा ने बताया कि घायल जयदेव धीवर सिउड़ी अस्पताल में भरती है.

Next Article

Exit mobile version