Advertisement
ग्रामीणों ने घेरा प्रखंड कार्यालय
सूची में नाम जोड़ने की मांग सांसद से मिले गांव के लोग ओरमांझी़ कार्डधारियों की सूची से नाम हटाये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को ओरमांझी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया़ उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाये और सूची में नाम जोड़े जाने की मांग की. प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों […]
सूची में नाम जोड़ने की मांग
सांसद से मिले गांव के लोग
ओरमांझी़ कार्डधारियों की सूची से नाम हटाये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को ओरमांझी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया़ उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाये और सूची में नाम जोड़े जाने की मांग की. प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन दिया.
इससे पूर्व ग्रामीण सांसद रामटहल चौधरी से मिले. ग्रामीणों ने सांसद को बीपीएल सूची से नाम हटाये जाने की जानकारी भी दी. इस पर सांसद ने बीडीओ से कहा कि विस्थापित परिवारों का राशन कार्ड की सूची से नाम काटा जाना दुखद है. ऐसे लोगों के नाम सूची में दर्ज होने चाहिए. मौके पर उर्मिला देवी, पार्वती देवी, सुंदरी देवी, अनिता देवी, सुधा देवी, अमरिका महतो, अलखनाथ महतो, नरेश महतो, रामकुमार महतो, महेश महतो, सुशीला देवी व सुनैना देवी सहित अन्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement