एक की मौत, सड़क जाम
पंचबा के समीप ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर चान्हो : एन 75 में पचंबा के निकट शनिवार को ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार बुद्घिमान भगत (55) की मौत हो गयी. वह कुड़ू के टाकु पतराटोली का रहनेवाला था़ घटना दिन के करीब 10 बजे की है. बताया जा रहा है कि बुद्घिमान […]
पंचबा के समीप ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर
चान्हो : एन 75 में पचंबा के निकट शनिवार को ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार बुद्घिमान भगत (55) की मौत हो गयी. वह कुड़ू के टाकु पतराटोली का रहनेवाला था़ घटना दिन के करीब 10 बजे की है. बताया जा रहा है कि बुद्घिमान भगत बाइक से फुलसुरी की ओर जा रहा था.
इसी क्रम में एक ट्रक ने बाइक में टक्कर में मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. वे शव के साथ सड़क पर उतर आये और मुआवजे की मांग को लेकर करीब एक घंटे तक एनएच 75 जाम रखा. मौके पर पहुंची चान्हो पुलिस के समझाने व वहां मौजूद लोगों द्वारा सामूहिक रूप से चंदा कर 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद किये जाने के बाद जाम हटा लिया गया.
शव की शिनाख्त : थाना क्षेत्र के लोयो मुरूमगढ़ा पहाड़ के समीप रेलवे ट्रैक से मिले शव (55 वर्षीय व्यक्ति) की पहचान कर ली गयी है. उसकी पहचान मांडर के नारो गांव निवासी गंडिया उरांव के रूप में की गयी. बताया गया गंझिया उरांव मेहमानी करने गया था. उसे ठीक से सुनायी नहीं देती थी. ज्ञात हो कि शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों मे बंटी गंडिया का शव बरामद किया गया था.