निजी स्कूलों पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त

रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करनेवाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई होगी. सभी पहलुओं की जांच के बाद ही नियमों का उल्लंघन करनेवाले निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. इसमें सीबीएसइ की गाइड लाइन और एनओसी की शर्तो के अनुरूप स्कूलों से जानकारी मांगी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 6:13 AM
रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करनेवाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई होगी. सभी पहलुओं की जांच के बाद ही नियमों का उल्लंघन करनेवाले निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. इसमें सीबीएसइ की गाइड लाइन और एनओसी की शर्तो के अनुरूप स्कूलों से जानकारी मांगी गयी है. स्कूलों से मिली जानकारी का अध्ययन किया जा रहा है.
आरटीइ नोडल ऑफिसर मामले को देख रहे है. री-एडमिशन का प्रावधान नहीं है. यदि किसी स्कूल ने री-एडमिशन फीस ली है, तो वह नियमों का उल्लंघन माना जायेगा. अधिकतम 15 प्रतिशत ही फीस बढ़ायी जा सकती है.
उपायुक्त ने कहा कि कोई भी अभिभावक स्कूल में मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने (15 प्रतिशत से अधिक) का प्रमाण दे सकता है, प्रशासन उसके आधार पर संबंधित स्कूल पर कार्रवाई करेगा. बच्चों व अभिभावकों की सुविधा के लिए निजी स्कूलों को सरकार ने कई तरह की सुविधाएं दी है. इसलिए स्कूल प्रबंधनों को मनमानी करने की छूट नहीं दी जा सकती.

Next Article

Exit mobile version