विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने में लगे बाबूलाल

सभी विपक्षी दलों को पत्र लिख 20 अप्रैल को बैठक में बुलाया रांची : झारखंड विकास मोरचा ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश शुरू की है. झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी विपक्षी दलों को पत्र लिख कर 20 अप्रैल को भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 6:20 AM
सभी विपक्षी दलों को पत्र लिख 20 अप्रैल को बैठक में बुलाया
रांची : झारखंड विकास मोरचा ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश शुरू की है. झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी विपक्षी दलों को पत्र लिख कर 20 अप्रैल को भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में सर्वदलीय बैठक में बुलाया है.
उन्होंने भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में साझा आंदोलन जरूरी बताते हुए झामुमो, कांग्रेस, जदयू, राजद को पत्र लिखा है. श्री मरांडी ने राज्य के छोटे दलों को भी बैठक में बुलाया है. उन्होंने जय भारत समता पार्टी (जभासपा) अध्यक्ष मधु कोड़ा और झारखंड जनाधिकार मंच (झाजमं) अध्यक्ष बंधु तिर्की को भी बैठक में आमंत्रित किया है. बैठक में सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर भाजपा और केंद्र सरकार के विरोध में माहौल बनाने पर बातें की जायेंगी.
भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में साझा आंदोलन करने की रणनीति पर विचार किया जायेगा. 20 अप्रैल को आहूत सर्वदलीय बैठक में चार मई को विरोध स्वरूप झारखंड बंद रखने पर भी विचार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version