पार्षद ने निगम के मुख्य द्वार पर फेंका कचरा
कचरा वाहन तीन महीन से खराब, विरोध में रांची : वार्ड नं 21 में कूड़ा उठाने वाला वाहन पिछले तीन माह से खराब है. इसके विरोध में शनिवार को वार्ड पार्षद रोशनी खलखो ने निगम में हंगामा किया. श्रीमती खलखो ने वाहन से कचरा ले जा कर निगम के मुख्य द्वार के समक्ष फेंक दिया. […]
कचरा वाहन तीन महीन से खराब, विरोध में
रांची : वार्ड नं 21 में कूड़ा उठाने वाला वाहन पिछले तीन माह से खराब है. इसके विरोध में शनिवार को वार्ड पार्षद रोशनी खलखो ने निगम में हंगामा किया. श्रीमती खलखो ने वाहन से कचरा ले जा कर निगम के मुख्य द्वार के समक्ष फेंक दिया. आधे घंटे तक कचरा वहीं पड़ा रहा. उसके बाद निगम के सफाई कर्मचारियों ने कचरा हटाया.
वार्ड पार्षद ने बताया कि तीन माह से कचरा वाहन की मरम्मत के लिए कई बार आग्रह किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वाहन की स्थिति ऐसी हो गयी है कि कचरा उठाने के बाद जैसे ही वह रवाना होता है, जगह-जगह कचरा गिरते जाता है.