18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: राजधानी की थ्रीडी मैपिंग करायेगा निगम, गलियों और सड़कों का होगा सर्वे, इनपर लगेगी लगाम

Ranchi News: रांची को अतिक्रमण व अवैध निर्माण से मुक्त रखने के लिए रांची नगर निगम पूरे शहर की थ्रीडी मैपिंग करायेगा. इसके लिए जल्द ही किसी एजेंसी को हायर किया जायेगा. थ्रीडी मैपिंग के दौरान शहर की हर गली का सर्वे किया जायेगा. इसमें सड़कों और नालियों की चौड़ाई व लंबाई की मापी कर उसे दर्ज किया जायेगा.

Ranchi News: रांची को अतिक्रमण और अवैध निर्माण से मुक्त रखने के लिए रांची नगर निगम पूरे शहर की थ्रीडी मैपिंग करायेगा. इसके लिए जल्द ही किसी एजेंसी को हायर किया जायेगा. थ्रीडी मैपिंग के दौरान शहर की हर गली का सर्वे किया जायेगा. इसमें सड़कों और नालियों की चौड़ाई व लंबाई की मापी कर उसे दर्ज किया जायेगा. इसके बाद अगर कोई व्यक्ति नाली पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण करता है तो, उसे आसानी से चिह्नित किया जा सकेगा.

टैक्स चोरी पर लगेगी लगाम : नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि थ्रीडी मैपिंग के जरिये न सिर्फ गली-मोहल्ले की जानकारी जुटायी जायेगी, बल्कि शहर के 2.25 लाख मकान का डेटा एकत्र किया जायेगा. ये भवन कितने क्षेत्रफल में बने हैं, भवन एक मंजिला है या दो मंजिला है. इसकी सारी जानकारी रांची नगर निगम के पास रहेगी. इसका फायदा यह होगा कि भविष्य में अगर कोई व्यक्ति अवैध निर्माण करेगा, तो इस डेटा बेस के माध्यम से उसे पकड़ा जा सकेगा. शहर को अतिक्रमण व अवैध निर्माण से मुक्त बनाने की हो रही तैयारी

क्यों पड़ी जरूरत : रांची नगर निगम की योजना के बारे में नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि पूरे शहर का सर्वे करा कर एक डेटा बेस तैयार किया जायेगा, जो भविष्य में भी काम आयेगा. थ्रीडी मैपिंग में शहर की गलियां व मकानों का जिक्र रहेगा. एक क्लिक में पूरे शहर का थ्रीडी मैप कंप्यूटर स्क्रीन पर देखा जा सकेगा. शहर के किस मोहल्ले में कितने ऊंचे भवन बने हैं. कहां-कहां नगर निगम की खाली जमीन है और निगम की किस जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है जैसी जानकारियां भी मौजूद रहेंगी.

सेल्फ असेस्मेंट की भी होगी पुष्टि : रांची शहर में फिलहाल करीब 2.25 लाख भवन हैं. इनमें कितने भवन एक मंजिला और कितने दो मंजिला हैं, इसकी पुख्ता जानकारी नगर निगम के पास नहीं है. होल्डिंग टैक्स निर्धारण दौरान लोगों ने सेल्फ असेसमेंट के आधार पर नगर निगम को जो जानकारी दी, उसी आधार पर उसने होल्डिंग टैक्स लिया जा रहा है. थ्रीडी मैपिंग से स्पष्ट होगा कि लोगों ने टैक्स की गणना के लिए अपने स्तर से जो सूचना दी है, वह सही है या गलत.

‘एक व्यक्ति, एक पौधा’ अभियान आज से शुरू: राजधानी में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए रांची नगर निगम रविवार से ‘एक व्यक्ति, एक पौधा’ अभियान का आगाज करने जा रहा है. एक दिन में शहर में चार जगहों पर आमलोगों के बीच नि:शुल्क पांच हजार पौधे बांटने की तैयारी है. पूरे अभियान के दौरान 50 हजार से अधिक पौधे बांटने की तैयारी है. अभियान के लिए पहले दिन जिन चार जगहों की चयन किया गया है, उनमें डिस्टिलरी पुल स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क, मोरहाबादी नगर निगम पार्क, राम दयाल मुंडा पार्क और हरमू स्थित पटेल पार्क शामिल हैं.

यहां निगम के कर्मचारी स्टॉल लगा कर लोगों के बीच पौधे बाटेंगे. जो पौधे लोगों के बीच बांटे जायेंगे, उनमें अमरूद, जामुन, आम, सखुआ, शीशम, नीम, करंज जैसे पौधे शामिल हैं. कैंप से जिन लोगों को पौधा दिया जायेगा, उनका नाम, पता व फोन नंबर दर्ज किया जायेगा. लोगों से समय-समय पर फोन कर पौधे को लेकर फीडबैक भी लिया जायेगा.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें