झारखंड में कांग्रेस के 4 जिलाध्यक्ष बदले गये, सूची जारी होने के बाद बढ़ी नाराजगी का दिखा असर

कांग्रेस ने रामगढ़ समेत झारखंड के चार जिलाध्यक्ष को बदल दिया है. इसके तहत रामगढ़ में मुन्ना पासवान, कोडरमा में भागीरथ पासवान, गढ़वा में अब्दुल्ला हक अंसारी और साहिबगंज में बरकतुल्ला खान को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

By Samir Ranjan | December 6, 2022 8:29 PM
an image

Jharkhand News: कांग्रेस आलाकमान ने झारखंड के चार जिला अध्यक्ष को बदल दिया है. इसके तहत रामगढ़ में पार्टी ने मुन्ना पासवान पर एक बार फिर भरोसा जताया है. वहीं, कोडरमा में भागीरथ पासवान को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा गढ़वा में अब्दुल्ला हक अंसारी और साहिबगंज में बरकतुल्ला खान को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. बता देें कि कांग्रेस के नये जिलाध्यक्षों की सूची चार दिसंबर को जारी की गई थी. सूची में अल्पसंख्यक, महिला और दलित को जगह नहीं दिये जाने का विरोध शुरू हुआ. कांग्रेस आलाकमान ने सूची में मंगलवार को फेरबदल करते हुए चार जिला के कांग्रेस अध्यक्ष को बदल दिया है. साथ ही बताया गया कि बदले गये चारों नेताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारी के रूप में समाहित किया जाएगा.

झारखंड में कांग्रेस के 4 जिलाध्यक्ष बदले गये, सूची जारी होने के बाद बढ़ी नाराजगी का दिखा असर 2

कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची जारी होते ही पार्टी नेताओं में बढ़ी नाराजगी

मालूम हो कि पिछले दिनों कांग्रेस ने राज्य के सभी जिलाध्यक्षों की सूची जारी की. इस सूची में किसी भी महिला, दलति और अल्पसंख्यक को अध्यक्ष नहीं बनाये जाने का विरोध शुरू हो गया था. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, सुखदेव भगत सहित कई नेताओं ने इस पर चर्चा भी की. वहीं, कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर जिलाध्यक्षों की सूची को लेकर आपत्ति भी जतायी.

चार जिलाध्यक्ष बदले गये

इधर, मंगलवार को झारखंड के चार जिलाध्यक्ष को बदल दिया गया. इसके तहत रामगढ़ में शांतनु मिश्रा की जगह मुन्ना पासवान को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि इससे पूर्व भी मुन्ना पासवान जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं, कोडरमा में नारायण वर्णवाल की जगह भागीरथ पासवान, साहिबगंज में अनिल कुमार ओझा की जगह बरकतुल्ला खान और गढ़वा में श्रीकांत तिवारी की जगह अब्दुल्ला हक अंसारी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

Also Read: झारखंड कांग्रेस: 24 जिले में 25 जिलाध्यक्ष नियुक्त, किसी अल्पसंख्यक को नहीं मिली जगह

पार्टी का निर्णय शिरोधार्य, हम मुन्ना पासवान के नेतृत्व में करेंगे काम : शांतनु मिश्रा

इस संबंध में बदले गये जिलाध्यक्ष शांतनु मिश्रा ने कहा है कि पार्टी का निर्णय शिरोधार्य है. साथ ही उन्होंने दोबारा मुन्ना पासवान को जिलाध्यक्ष बनाये जाने का स्वागत करते हुए उसे बधाई दिया है. साथ ही कहा कि पूरे जिला के कांग्रेसी एकजुट होकर मुन्ना पासवान के नेतृत्व में, पार्टी हित में तथा जनता के हित में कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी जिला में और मजबूत होगी.

Exit mobile version