Covid19 Update in Jharkhand : रांची के हिंदपीढ़ी, बेड़ो और सिमडेगा में कोरोना के 4 नये मामले सामने आये
4 more coronavirus positive cases reported in jharkhand रांची : कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण झारखंड (Jharkhand) में तेजी से फैल रहा है. राजधानी रांची (Ranchi) में रविवार को 4 और मरीजों में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 39 हो गयी है. इनमें तीन की मौत हो चुकी है. पॉजिटिव 4 मरीज राजधानी रांची (Ranchi) के हिंदपीढ़ी (Hindpidhi), बेड़ो (Bero) और सिमडेगा जिला (Simdega District) के हैं. सिमडेगा के मरीज का ताल्लुक तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी (Nitin Madan Kulkarni) ने यह जानकारी दी है.
सुनील चौधरी
रांची : कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण झारखंड (Jharkhand) में तेजी से फैल रहा है. राजधानी रांची (Ranchi) में रविवार को 4 और मरीजों में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 39 हो गयी है. इनमें तीन की मौत हो चुकी है. सिर्फ रांची में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हो गयी है.
Also Read: बरियातू में रह रहे रांची के पूर्व DDC की कोरोना से मौत, अपार्टमेंट को किया गया सील
कोरोना पॉजिटिव 4 नये मरीज राजधानी रांची (Ranchi) के हिंदपीढ़ी (Hindpidhi), बेड़ो (Bero) और सिमडेगा जिला (Simdega District) के हैं. सिमडेगा के मरीज का ताल्लुक तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी (Nitin Madan Kulkarni) ने यह जानकारी दी है.
संक्रमित पाये गये लोगों की उम्र 17 साल से 58 साल के बीच है. सभी पुरुष हैं. इनमें से एक रांची के बेड़ो का रहने वाला है, जबकि दूसरा हिंदपीढ़ी का, तीसरा पंजाब स्वीट्स के पीछे हैदर अपार्टमेंट में रहता है. चौथा मरीज सिमडेगा जिला के खरिया टोली का रहने वाला है.
सिमडेगा के खरिया टोली निवासी व्यक्ति की उम्र महज 17 साल है. इसके पहले भी सिमडेगा में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वह भी तबलीगी जमात से जुड़ा था. बताया जाता है कि 17 साल का युवक, जो अब कोविड19 से संक्रमित मिला है, उसने चान्हो में आयोजित जमात में हिस्सा लिया था. दोनों जमातियों के संपर्क में आने वालों की पूरी सूची खंगाली जा रही है.
बेड़ो निवासी की उम्र 58 साल है, जबकि हिंदपीढ़ी में रहने वाले की 24 और हैदर अपार्टमेंट में रहने वाले की उम्र 42 साल बतायी गयी है. बताया जाता है कि पंजाब स्वीट्स के पीछे स्थित हैदर अपार्टमेंट में ही रांची की सबसे बड़ी दवा दुकान आजाद फार्मा के मालिक रहते हैं. आजाद फार्मा इन दिनों बंद है और उसके मालिक एवं कर्मचारियों ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि रविवार को 93 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आयी, जिसमें 4 में कोविड19 की पुष्टि हुई. बाकी 89 सैंपल निगेटिव आये.
Also Read: Covid19 Outbreak: धनबाद में कोरोना का मरीज मिलने के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन, दो मुहल्ला में कर्फ्यू
उल्लेखनीय है कि झारखंड में 31 मार्च को पहली बार एक महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. मलयेशियाई महिला के संपर्क में आने की वजह से हिंदपीढ़ी में कम से कम 18 लोग इस विषाणु की चपेट में आ गये. हिंदपीढ़ी के उम्रदराज कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है. उनकी पत्नी और बच्चे अब भी रिम्स में भर्ती हैं. ये सभी कोरोना से संक्रमित हैं.