11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Pandemic: झारखंड में कोरोना के 4 नये मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 45, दो की मौत

झारखंड में सोमवार 20 अप्रैल को 4 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें रांची के हिंदपीढ़ी, देवघर, बोकारो और हजारीबाग से एक-एक मामला है. हिंदपीढ़ी में एक महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया. बताया जा रहा है कि वह तबलीगी जमात से जुड़ लोगों के संपर्क में आयी थी. वहीं हजारीबाग से मिला शख्स मुंबई से लौटा है. बोकारो से कोरोना पॉजिटिव पाया गया शख्स उसी परिवार का सदस्य है, जहां एक की मौत हो चुकी है. वह परिवार गोमिया के साड़म का है.

रांची : झारखंड में सोमवार 20 अप्रैल को 4 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें रांची के हिंदपीढ़ी, देवघर, बोकारो और हजारीबाग से एक-एक मामला है. हिंदपीढ़ी में एक महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया. बताया जा रहा है कि वह तबलीगी जमात से जुड़ लोगों के संपर्क में आयी थी. वहीं हजारीबाग से मिला शख्स मुंबई से लौटा है. बोकारो से कोरोना पॉजिटिव पाया गया शख्स उसी परिवार का सदस्य है, जहां एक की मौत हो चुकी है. वह परिवार गोमिया के साड़म का है.

Also Read: गुमला में लॉक डाउन के बीच तीन हादसे, चार लोगों की मौत

चार नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 45 हो गयी है. इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से एक मौत रांची के शख्स की हुई है, जबकि एक मौत बोकारो के शख्स की हुई है. वहीं राज्य में 4 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल भी हुए हैं. उन चारों ठीक हुए लोगों को मंगलवार 21 अप्रैल को रिम्स के कोविड-19 वार्ड से घर भेजा जा सकता है.

झारखंड में पहला मामला 31 मार्च को राजधानी के हिंदपीढ़ी से सामने आया था. जहां 22 साल की मलेशियाई महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी. महिला तबलीगी जमात में शामिल होकर हिंदपीढ़ी में रह रही थी. पुलिस को मिली सूचना के बाद उसे क्वारंटाइन में भेज कर जांच करायी गयी थी, जिसमें उसके पॉजिटिव होने की बात सामने आयी थी. जिसके बाद संक्रमित महिला को रिम्स के कोविड-19 वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हालांकि महिला अब स्वस्थ हो गयी है और उसे मंगलवार को छुट्टी मिल सकती है.

राज्य में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला 2 अप्रैल को आया. शख्स हजारीबाग के विष्णुगढ़ का रहनेवाला था और कुछ दिन पहले ही बंगाल के आसनसोल से विष्णुगढ़ लौटा था. वहीं राज्य में तीसरा कोरोना पॉजिटिव मामला 5 अप्रैल को बोकारो से सामने आया. संक्रमित महिला अपने परिवार के साथ बांग्लादेश से तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटी थी. जांच के बाद उसमें कोरोना की पुष्टि हुई. जिसके बाद पूरे परिवार को क्वारेंटाइन में रखा गया था.

राज्य में चौथे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि 6 अप्रैल को हुई थी. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. उनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं थी. वह डायलिसिस की मरीज थी और बरियातू के एक निजी क्लिनीक में डायलिसिस कराती थी. सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने क्लीनिक के 36 लोगों और महिला के पूरे परिवार को क्वारेंटाइन में रखा. हाल ही में महिला के पति की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी.

झारखंड में पांचवां केस आठ अप्रैल को सामने आया. जिसमें कुल नौ लोग संक्रमित पाये गये थे. इनमें हिंदपीढ़ी के पांच, बोकारो के चंद्रपुरा में तीन और गोमिया का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसमें गोमिया के मरीज की मौत हो गयी है. राज्य में छठा केस नौ अप्रैल को बोकारो के चंद्रपुरा से सामने आया. जहां एक मरीज में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई.

झारखंड में 11 अप्रैल को सातवां केस सामने आया. जिसमें कुल तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. जिसमें हिंदपीढ़ी का एक, हजारीबाग और कोडरमा से एक-एक मरीज शामिल थे. कोडरमा से मिला संक्रमित मरीज गिरिडीह का रहनेवाला था. वहीं, 12 अप्रैल को आठवां केस सामने आया. जिसमें बोकारो के गोमिया के साड़म में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी. जबकि 13 अप्रैल को पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इनमें राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से तीन, बोकारो तथा गिरिडीह से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.

14 अप्रैल को तीन नये मामले, जिसमें दो हिंदपीढ़ी और एक सिमडेगा से आया था, 15 अप्रैल को एक नया मामला हिंदपीढ़ी से सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हो गयी, जिसमें दो की मौत हो गयी. 15 अप्रैल को झारखंड में कोरोना का 11वां मामला सामने आया. इसमें रांची के हिंदपीढ़ी का एक शख्स पॉजिटिव पाया गया. 16 अप्रैल को धनबाद के कुमारधुबी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. 17 अप्रैल को राजधानी रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई.

जैसे-जैसे जांच में तेजी आ रही है, झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. 18 अप्रैल को राजधानी रांची के हॉट स्‍पॉट हिंदपीढ़ी से एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. हिंदपीढ़ी से मिला कोरोना पॉजिटिव वेस्‍टइंडीज का निवासी है और जमात में रांची आया था. 19 अप्रैल को 7 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें पांच हिंदपीढ़ी से, एक बेड़ो से और एक सिमडेगा से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें