रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड सरकार की चौथी वर्षगांठ पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में चार साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान एक तरफ जहां चुनौतियों के बीच अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायीं, वहीं राज्य में पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर उन्होंने कहा कि 8 लाख गरीबों के आवास के आवंटन को लेकर वे नाक रगड़ते रह गए, लेकिन हमारे हिस्से का आवंटन यूपी को मिल गया. इसके बाद उन्होंने खुद की अबुआ आवास योजना की शुरुआत करने की ठानी. जो कहा है, वो कर के दिखाएंगे. गरीबों को अबुआ आवास का लाभ देंगे, चाहे जितना समय लग जाए. झारखंड की बेटियों के भविष्य की चिंता करने की जरूरत अब परिजनों को नहीं है. इसकी जिम्मेदारी हेमंत सोरेन सरकार ने ली है. अब घर में जितनी भी बेटियां हैं, सभी को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सड़क की समस्या झारखंड में लंबे समय से थी, लेकिन किसी ने इसके समाधान पर काम नहीं किया. आज रांची में ही देखिए चारों तरफ फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. सरकार की छवि खराब करने के लिए राष्ट्रपति के आगमन के वक्त बिजली काट दी जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. आने वाले डेढ़ वर्षों में हम खुद से बिजली उपलब्ध करवाने में सक्षम हो जाएंगे. हमने माध्यमिक शिक्षक, दंत चिकित्सक, कोषागार समेत अन्य की नियुक्ति की है. 20 वर्षों में पहली बार बिना किसी विवाद के जेपीएससी का रिजल्ट निकाला है. ये दूसरे राज्यों के साथ मिलकर हमारी नियोजन नीति में बाधा डालते हैं. राज्यपाल के पास जाकर कानाफूसी करते हैं. उन्होंने बीजेपी से पूछा कि युवाओं को रोजगार मिले, तो उन्हें क्या दिक्कत है?
BREAKING NEWS
Advertisement
VIDEO: झारखंड सरकार ने पूरे किए चार साल, सीएम हेमंत सोरेन ने गिनायीं उपलब्धियां
रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड सरकार की चौथी वर्षगांठ पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में चार साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान एक तरफ जहां चुनौतियों के बीच अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायीं, वहीं राज्य में पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement