VIDEO: हेमंत सोरेन सरकार की चौथी वर्षगांठ पर नियुक्ति पत्र को लेकर क्या बोले झारखंड के युवा?
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार की चौथी वर्षगांठ पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में चार साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़ी संख्या में नियुक्ति की है और ये क्रम जारी है. नियुक्ति पत्र पर युवाओं ने भी प्रसन्नता व्यक्त की.
रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड सरकार की चौथी वर्षगांठ पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में चार साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान उन्होंने चुनौतियों के बीच अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़ी संख्या में नियुक्ति की है और ये क्रम जारी है. अभी बड़ी संख्या में युवाओं की बहाली होगी. माध्यमिक शिक्षक, दंत चिकित्सक, कोषागार समेत अन्य की नियुक्ति की है. 20 वर्षों में पहली बार बिना किसी विवाद के जेपीएससी का रिजल्ट निकाला गया है. इस बीच नियुक्ति पत्र को लेकर युवाओं में प्रसन्नता दिखी. उन्होंने नियुक्ति पत्र पाकर खुशी का इजहार किया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अब परिजनों को झारखंड की बेटियों के भविष्य की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसकी जिम्मेदारी हेमंत सोरेन सरकार ने ली है. अब घर में जितनी भी बेटियां हैं, सभी को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सड़क की समस्या झारखंड में लंबे समय से थी, लेकिन किसी ने इसके समाधान पर काम नहीं किया. आज रांची में ही देखिए चारों तरफ फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. सरकार की छवि खराब करने के लिए राष्ट्रपति के आगमन के वक्त बिजली काट दी जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. आने वाले डेढ़ वर्षों में हम खुद से बिजली उपलब्ध करवाने में सक्षम हो जाएंगे.