15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोरंडा कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 40 विद्यार्थियों का चयन

डोरंडा कॉलेज के प्लेसमेंट सेल इनैक्टस सोसाइटी और आइक्यूएसी के सहयोग से सोमवार को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न संकायों से लगभग 300 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए.

रांची (वरीय संवाददाता). डोरंडा कॉलेज के प्लेसमेंट सेल इनैक्टस सोसाइटी और आइक्यूएसी के सहयोग से सोमवार को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न संकायों से लगभग 300 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें 40 छात्रों को अलग-अलग सैलरी कैटेगरी के लिए विभिन्न भूमिकाओं के लिए चुना गया. इस ड्राइव में विद्यार्थियों का चयन लिखित और साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न एमएनसी कंपनियां जिसमें टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो, कॉन्सेट्रिक्स शामिल हुईं. डॉ पप्पू कुमार रजक के नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल की टीम ने इस ड्राइव को सुचारु रूप से चलाने के लिए कार्य किया.

मारवाड़ी कॉलेज में करियर काउंसेलिंग वर्कशॉप का आयोजन

रांची. मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल और टीसीएस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय करियर काउंसेलिंग (वर्चुअल) वर्कशॉप का आयोजन आने वाले एटलस के प्लेसमेंट के लिए 20 मई को किया गया. इसमें पीजी 2022-24 के अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों को डाटा एनालिस्ट का रोल मिलेगा और उनका सालाना पैकेज 5.3 से आठ लाख रुपये का होगा. इसके लिए 17 जून को 90 मिनट का टेस्ट टीसीएस के आयन सेंटर में लिया जायेगा. इसके बाद टेस्ट और इंटरव्यू के स्कोर के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किया जायेगा. इस वर्कशॉप को सफल बनाने में गणित विभाग के डॉ घनश्याम प्रसाद, अर्थशास्त्र विभाग से डॉ बसंती रेणु हेंब्रम व आदित्य टंडन का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कॉलेज के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को 22 मई तक इस ड्राइव में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें