कक्षा आठ की विशेष परीक्षा के लिए जमा हुए 40 हजार आवेदन
कक्षा आठ की विशेष परीक्षा के लिए जमा हुए 40 हजार आवेदन
रांची : कक्षा आठ की विशेष परीक्षा के लिए परीक्षा फाॅर्म जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. राज्य भर से लगभग 40 हजार आवेदन जमा हुए हैं. विशेष परीक्षा में वैसे परीक्षार्थियों को भी शामिल होने का अवसर दिया गया है, जो वर्ष 2020 की कक्षा आठ की परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे. इसके अलावा बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल होंगे.
विशेष परीक्षा कब होगी, झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा अभी इसकी तिथि घोषित नहीं की गयी है. परीक्षा के आयोजन को लेकर जैक द्वारा स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग को पत्र भेजा गया है. सरकार से अनुमति मिलने के बाद परीक्षा की तिथि घोषित की जायेगी.