संक्रमित क्षेत्र में 400 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
रांची : राजधानी के जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उन इलाकों को सील कर दिया गया है. एसएसपी अनीश गुप्ता के अनुसार उन इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 400 अतिरिक्त फोर्स तैनात की गयी है. जिन इलाकों को सील किया गया हैं उनमें चुटिया का अनंतपुर व रामनगर की गली, लोआडीह में […]
रांची : राजधानी के जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उन इलाकों को सील कर दिया गया है. एसएसपी अनीश गुप्ता के अनुसार उन इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 400 अतिरिक्त फोर्स तैनात की गयी है.
जिन इलाकों को सील किया गया हैं उनमें चुटिया का अनंतपुर व रामनगर की गली, लोआडीह में पीपी कॉलोनी की एक सड़क, हरमू के इमली चौक में पॉजिटिव मरीज जहां रहता है वहां एक रोड, पिस्कामोड़ से आगे इटकी रोड बांस टोली, बजरा के खखसी टोली (आइटीआइ बस स्टैंड के समीप) का निवासी जो सदर अस्पताल में ड्रेसर था, उसके घर के समीप वाले रोड को सील कर दिया गया है.
सिटी एसपी सौरभ, एसडीओ लोकेश मिश्रा,कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने इन इलाकों का जायजा लिया. साथ ही इन जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि किसी को भी अंदर-बाहर आने-जाने नहीं दें.