Ram Mandir: 400 साल पुराना है चुटिया का राम मंदिर, निर्माण के पीछे की है रोचक कहानी

चुटिया राम मंदिर की स्थापना नागवंशी राजा राघुनाथ शाहदेव ने 1686 में की थी. मंदिर के महंत सत्यनारायण ने बताया कि इस ऐतिहासिक मंदिर में चैतन्य महाप्रभु भी ठहरे थे. मंदिर में भगवान राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ विराजमान हैं. इसके अलावा यहां राधा-कृष्ण की भी प्राचीन मूर्ति है.

By ArbindKumar Mishra | January 20, 2024 10:11 PM

400 साल पुराना है चुटिया का राम मंदिर, निर्माण के पीछे की है रोचक कहानी  I Ranchi I Jharkhand

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर तैयारियों पूरी हो चुकी हैं. प्राण-प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में अलग उमंग और उत्साह लोगों में दिख रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में भी राम मंदिर को लेकर भक्तों में गजब की उमंग देखने को मिल रही है. इस अवसर पर आपको रांची स्थित चुटिया के राम मंदिर के बारे में बताने वाले हैं. मंदिर की स्थापना आज से 400 साल पहले की गई थी. मंदिर की स्थापना नागवंशी राजा रघुनाथ शाहदेव ने 1686 में की थी. मंदिर के महंत सत्यनारायण ने बताया कि इस ऐतिहासिक मंदिर में चैतन्य महाप्रभु भी ठहरे थे. मंदिर में भगवान राम माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ विराजमान हैं. इसके अलावा यहां राधा-कृष्ण की भी प्राचीन मूर्ति है.

Next Article

Exit mobile version