बाबूलाल के रिश्तेदार सहित 40 को मकान खाली करने का आदेश

रांची: राज्य आवास बोर्ड ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के रिश्तेदारों सहित 40 लोगों को किराये पर दिये गये मकान को रद्द कर दिया है. साथ ही उन्हें मकान खाली करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है. निर्धारित समय में मकान खाली नहीं करने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 6:22 AM
रांची: राज्य आवास बोर्ड ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के रिश्तेदारों सहित 40 लोगों को किराये पर दिये गये मकान को रद्द कर दिया है. साथ ही उन्हें मकान खाली करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है. निर्धारित समय में मकान खाली नहीं करने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
बोर्ड का कहना है कि आवास बोर्ड के मकानों को विभिन्न वर्गों के लोगों के बीच लॉटरी के माध्यम से आवंटित करने का नियम है. पर, बोर्ड के तत्कालीन अधिकारियों ने इस नियम का उल्लंघन करते हुए मकानों को मामूली किराये पर दे दिया था. बोर्ड ने जिन लोगों को किराये पर मकान दिये थे, उसमें बाबूलाल मरांडी के करीबी रिश्तेदार दुला हेंब्रम और विक्रम मुमरू शामिल थे.

कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग के एक अधिकारी को भी बोर्ड ने मकान किराये पर दिया था. बोर्ड ने अपने सेवानिवृत्त इंजीनियर जीतेंद्र प्रसाद सिंह को भी मकान किराये पर दे रखा था. जबकि वह सेवानिवृत्ति के बाद पटना में रह रहा था. बताया जाता है कि उसने बोर्ड से किराये पर लिये गये मकान को दूसरे व्यक्ति को किराये पर दे रखा था.

जिन्हें मकान खाली करने का समय दिया गया है
किराया मकान किरायेदार
1690.00 एच-13 दुला हेंब्रम
1690.00 एच-14 विक्रम मुमरू
1690.00 एच-12 अश्विनी कुमार सिन्हा
1690.00 एच-15 समीर कुमार सिन्हा
1690.00 एच-46 गया प्रसाद
1690.00 एच-52 अंजली प्रसाद
29.65 स्टॉफ क्वाटर-2 उमाशंकर मालवीय
620.00 जेएफ-8/6 रामचंद्र मिश्र
2350.00 एमएफएस-100 जीतेंद्र प्रसाद सिंह
2350.00 एमएफएस-97 घनश्याम प्रसाद
951.00 एमएफए-16 राकेश कुमार पांडेय
951.00 एमएफए-38 ज्योति शिखा पाल
951.00 एमएफए-33 अजय कुमार
951.00 एमएफए-45 राधा रमण
951.00 एमएफए-56 महेंद्र प्रसाद
951.00 एमएफए-51 लक्ष्मण प्रसाद
951.00 एमएफए-77 शशि भूषण सिंह
951.00 एमएफए-73 निर्मल कुमार सिंह
750.00 एलएफ-3/12 सुधीर कुमार वर्मा
1285.00 एच-1/296 सुशील कुमार सिन्हा

Next Article

Exit mobile version