महिला सशक्तीकरण का काम देखने तोरपा गयी थीं मेलिंडा गेट्स, कहा राज्य में महिलाओं की स्थिति खराब
रांची: विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की पत्नी मेलिंडा गेट्स ने कहा कि झारखंड में महिलाओं की स्थिति खराब है. महिला सशक्तीकरण के लिए राज्य में अभी बहुत कार्य करने की जरूरत है. वे रविवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रही थीं. झारखंड में […]
गैर सरकारी संस्था ‘प्रदान’ के सहयोग से वहां योजना क्रियान्वित हो रही है. मेलिंडा होटल रेडिसन ब्लू से सुबह करीब सात बजे निकलीं और करीब आठ बजे तोरपा पहुंच गयीं. वहां प्रदान के सदस्यों व ग्रामीण महिलाओं ने मेलिंडा का पारंपरिक स्वागत किया. वह दोपहर करीब दो बजे तक वहां रहीं. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं की आजीविका के लिए हो रहे काम तथा उनकी समस्याओं के बारे में जाना. महिला मंडल के कार्य व बागवानी के बारे में भी जानकारी लीं. तोरपा से लौट कर वे चार बजे चार्टर्ड विमान से दिल्ली चली गयीं. बताया गया कि मेलिंडा निजी तौर पर झारखंड में महिलाओं की स्थिति जानने व देखने आयी थीं. गौरतलब है कि फाउंडेशन अफ्रीका व भारत जैसे देशों में स्वास्थ्य व कृषि के विकास के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता है. संस्था प्रदान को भी फाउंडेशन से वित्तीय सहायता मिलती है.