11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने पर भाजपा का जश्न, बांटी गयी मिठाइयां

रांची: देश में भाजपा के 10 करोड़ सदस्य बनने पर प्रदेश भाजपा की ओर से उत्सव मनाया गया. प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी. जम कर आतिशबाजी की. ढोल-नगाड़े बजा कर अपनी खुशी का इजहार किया. इधर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने […]

रांची: देश में भाजपा के 10 करोड़ सदस्य बनने पर प्रदेश भाजपा की ओर से उत्सव मनाया गया. प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी. जम कर आतिशबाजी की. ढोल-नगाड़े बजा कर अपनी खुशी का इजहार किया. इधर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी.

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात भी की. श्री दास ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में भाजपा कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा योगदान है. झारखंड का हर भाजपा कार्यकर्ता बधाई का पात्र है. इससे पहले प्रदेश कार्यालय के सभागार में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं को नेताओं ने बधाई दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदस्यता प्रभारी अनंत ओझा ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है. हम झारखंड में 50 लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य से थोड़ा पीछे हैं.

30 अप्रैल तक हर हाल में लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, नंद किशोर अरोड़ा, मेयर आशा लकड़ा, गामा सिंह, संजय सेठ, अजय मारू, बालमुकुंद सहाय, ऊषा पांडेय, राजू सिंह, सुबोध सिंह गुड्ड, केके गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद, पंकज वर्मा, अमरावती वर्मा, बजरंग वर्मा, बलराम प्रसाद, संजय जायसवाल, शिवपूजन पाठक, मोहन लाल केशरी, शिव गोविंद पांडेय, मुकेश मुक्ता, राज श्रीवास्तव, सुशील दुबे, शैल झा, आरती सिंह, कंवलजीत सिंह संटी, विरेंद्र यादव, सूरज साहु समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें