चार मई को विपक्षी दलों ने बुलाया झारखंड बंद

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश बाबूलाल के साथ बैठे विपक्षी नेता रांची : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों ने चार मई को झारखंड बंद बुलाया है. विपक्षी दल सड़क सहित रेल व हवाई यातायात को भी बाधित करेंगे. आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा जायेगा. सोमवार को रांची में बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 6:30 AM
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश
बाबूलाल के साथ बैठे विपक्षी नेता
रांची : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों ने चार मई को झारखंड बंद बुलाया है. विपक्षी दल सड़क सहित रेल व हवाई यातायात को भी बाधित करेंगे. आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा जायेगा. सोमवार को रांची में बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक हुई.
इसमें माकपा, भाकपा, जदयू, राजद, सपा, झाजमं सहित कई दल शामिल हुए. कांग्रेस व झामुमो के प्रतिनिधि नहीं आये. बैठक में बंद को सफल बनाने की रणनीति बनी. बंद को लेकर सामूहिक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जायेगा. विपक्षी दलों का कहना है कि झारखंड भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ अपनी आवाज दिल्ली तक पहुंचायेगा.

Next Article

Exit mobile version