स्कूटर की डिक्की से दो लाख रुपये गायब
रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से मुजाहिद इसलाम नामक व्यक्ति की स्कूटर की डिक्की से दो लाख रुपये निकाल बाइक सवार दो अपराधी भाग निकले. पुलिस के अनुसार मुजाहिद तीन लाख रुपये बैंक में जमा करवाने निकले थे. एक लाख रुपये एसबीआइ शाखा में जमा कर वह दो लाख रुपये लेकर किशोरगंज स्थित एक बैंक […]
रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से मुजाहिद इसलाम नामक व्यक्ति की स्कूटर की डिक्की से दो लाख रुपये निकाल बाइक सवार दो अपराधी भाग निकले. पुलिस के अनुसार मुजाहिद तीन लाख रुपये बैंक में जमा करवाने निकले थे.
एक लाख रुपये एसबीआइ शाखा में जमा कर वह दो लाख रुपये लेकर किशोरगंज स्थित एक बैंक में जमा करवाने जा रहे थे. बड़ा तालाब के निकट उनकी स्कूटर पंर हो गयी. वह पंर बनाने एक दुकान में पहुंचे. तभी दो युवक वहां पहुंचे और बातों में उलझा कर डिक्की से रुपये निकाल फरार हो गये.