13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की शिक्षा का खर्च उठायेंगे

आत्महत्या कर चुके राजन टूटी के परिजनों से मिले समाज के लोग, कहा राजन टूटी के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन स्थानीय विधायक व संत जेवियर के प्राचार्य भी मिले सुमित की शिक्षा का खर्च वहन करेगा संत जेवियर स्कूल रांची/हटिया : बेटे का एडमिशन नहीं करा पाने के कारण आत्महत्या कर चुके […]

आत्महत्या कर चुके राजन टूटी के परिजनों से मिले समाज के लोग, कहा
राजन टूटी के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन
स्थानीय विधायक व संत जेवियर के प्राचार्य भी मिले
सुमित की शिक्षा का खर्च वहन करेगा संत जेवियर स्कूल
रांची/हटिया : बेटे का एडमिशन नहीं करा पाने के कारण आत्महत्या कर चुके अभिभावक राजन टूटी के घर आज समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने पहुंचकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने उनके परिजनों को सांत्वना दी. मृतक की पत्नी सुषमा देवी को सहायता राशि भी दी. उन्होंने कहा कि सुमित टूटी संत जेवियर स्कूल में उनके बेटे निशांत जायसवाल के साथ पढ़ता है. उसकी पढ़ाई को लेकर कोई कठिनाई नहीं होने देंगे.
गौरतलब है कि बेटे का स्कूल में नामांकन के लिए पैसे का जुगाड़ नहीं कर पाने के कारण जगन्नाथपुर के गितिलपीढ़ी निवासी राजन टूटी (52) ने आत्म हत्या कर ली थी. अपने पुत्र सुमित का केराली स्कूल में 11वीं कक्षा में नामांकन कराना चाहते थे. इसके लिए पैसा जुटाने में असमर्थ थे. मंगलवार की दोपहर राजन ने किचन में फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली थी.
अभिभावक मंच के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को मृतक के परिजनों से मिलकर कहा कि इस बच्चे की पढ़ाई के लिए जो भी मदद होगा अभिभावक मंच की ओर से किया जायेगा. राज्य सरकार से भी इसके परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की जायेगी. दोपहर बाद तीन बजे जेवियर स्कूल डोरंडा के प्राचार्य अजीत खेस, जेवियर स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों के अध्यक्ष शिवेंद्र मोहन व पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव मृतक के परिजनों से मिले. अजयनाथ शाहदेव ने नगद राशि दी. उन्होंने छात्र सुमित टूटी को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया.
स्कूल के प्राचार्य अजीत खेस ने कहा कि सुमित पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट में भी काफी अच्छा है. स्कूल की ओर से अंडर 13 क्रिकेट टीम में देहरादून खेलने गया था. आइसीएससी रिजनल क्रिकेट टुर्नामेंट खेलने बोकारो भी गया था. वहां कैप्टन भी रह चुका है. जेवियर स्कूल सुमित टूटी की पढ़ाई का खर्च वहन करेगा. पुस्तक, ड्रेस व बस किराया भी स्कूल की ओर से दिया जायेगा.
अगर उसके छोटे भाई शुभम टूटी को भी जेवियर स्कूल डोरंडा में पढ़ाना चाहते है,ं तो उसे अगले वर्ष मुफ्त नामांकन किया जायेगा. पत्नी सुषमा टोप्पो ने बताया कि दो चार दिन पहले राजन टूटी कह रहे थे कि बड़ा बेटा सुमित का नामांकन केराली स्कूल में कैसे होगा. वहां नामांकन कराने में 38 से 40 हजार रुपया लगेगा. वह प्राइवेट बिजली मिस्त्री का काम करते थे. परिजनों से मिलनेवालों में सुशांतो मुखर्जी, मंजुल केरकेट्टा, सुकुमार नाथ झा, संजय चौबे, सुधीर कुमार व अन्य शामिल हैं. सभी ने मदद का आश्वासन दिया.
सुमित की पढ़ाई का खर्च उठायेंगे संजय सेठ
रांची : भाजपा नेता संजय सेठ बुधवार को राजन टूटी के परिजनों से मिले. श्री सेठ ने राजन टूटी के बेटे सुमित टूटी की पढ़ाई का खर्च उठाने का जिम्मा लिया है. उन्होंने बताया कि जब तक सुमित पढ़ेगा, उसकी पढ़ाई का खर्च वहन किया जायेगा. सुमित के नामांकन को लेकर श्री सेठ गुरुवार को केराली स्कूल के प्राचार्य से भी मिलेंगे. श्री सेठ ने कहा कि इसमें लोगों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए. शोक संतप्त परिवार से मिलने वालों में भाजपा कार्यकर्ता विरेंद्र यादव, पंकज वर्मा, संतोष मिश्र, सुनील, मुकेश मुक्ता, अरुण पांडेय, अजीत दुबे समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें