सीआरपीएफ व पुलिस ने महिलाओं को पीटा

रांची/गिरिडीह : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के तुइयो पंचायत के चतरो गांव में 21 अप्रैल की सुबह सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने तीन महिलाओं को बेहरमी से पीटा. नक्सली अभियान के नाम पर महिलाओं के साथ मारपीट की घटना से ग्रामीणों में गुस्सा है. ग्रामीण मारपीट करनेवाले ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 5:26 AM
रांची/गिरिडीह : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के तुइयो पंचायत के चतरो गांव में 21 अप्रैल की सुबह सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने तीन महिलाओं को बेहरमी से पीटा. नक्सली अभियान के नाम पर महिलाओं के साथ मारपीट की घटना से ग्रामीणों में गुस्सा है.
ग्रामीण मारपीट करनेवाले ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण मंझलू हांसदा ने बताया कि पुलिस अक्सर गांव में आती है और पूछताछ के नाम पर लोगों को परेशान करती है. 20 अप्रैल की रात भी पुलिस के जवान गांव के स्कूल में पहुंचे थे, फिर लौट गये.
21 अप्रैल की सुबह जवान बाइक और पैदल गांव में दाखिल हुए. इसके बाद पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने घरों में घुसकर तलाशी शुरू की. इस दौरान जवानों ने ग्रामीण करमा हेंब्रम की पत्नी राजीन सोरेन उर्फ बड़की देवी, बाबूलाल सोरेन की पत्नी देवंती देवी और दासो टुडू की पत्नी मुटरी के साथ मारपीट की. स्थानीय लोगों के अनुसार सीआरपीएफ के जवान गांव वालों के साथ ज्यादती कर रहे हैं.
डीएसपी कर रहे हैं जांच : कुलदीप द्विवेदी
महिलाओं के साथ हुई मारपीट की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह के एसपी कुलदीप द्विवेदी ने जांच का आदेश दिया है. एसपी ने बताया कि मुख्यालय डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. दोषियों के विरुद्ध पुलिस गंभीरता से कार्रवाई करेगी.
मानवाधिकार आयोग से शिकायत करेगा झामुमो
महिलाओं के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को झामुमो नेता सुदिव्य कुमार कार्यकर्ताओं के साथ चतरो गांव पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली.
साथ ही एक जांच रिपोर्ट तैयार की है. उन्होंने बताया कि वह मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग व महिला आयोग से करेंगे. साथ ही जांच रिपोर्ट पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ हेमंत सोरेन को देंगे.

Next Article

Exit mobile version