स्थानांतरित डीएसपी का मूवमेंट ऑर्डर रुका

रांची : सरकार ने 21 अप्रैल को 51 नव प्रोन्नत और 25 डीएसपी के तबादले की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन 22 अप्रैल को पुलिस मुख्यालय द्वारा स्थानांतरित डीएसपी का मूवमेंट ऑर्डर जारी नहीं किया गया. सूत्रों के मुताबिक तबादला सूची जारी होने के बाद कुछ डीएसपी के स्थानांतरित स्थान को बदलने की कोशिश हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 5:26 AM
रांची : सरकार ने 21 अप्रैल को 51 नव प्रोन्नत और 25 डीएसपी के तबादले की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन 22 अप्रैल को पुलिस मुख्यालय द्वारा स्थानांतरित डीएसपी का मूवमेंट ऑर्डर जारी नहीं किया गया. सूत्रों के मुताबिक तबादला सूची जारी होने के बाद कुछ डीएसपी के स्थानांतरित स्थान को बदलने की कोशिश हो रही है. तबादला सूची में कई खामियां भी सामने आयी हैं. इन कारणों से सत्ता शीर्ष के मौखिक निर्देश पर बुधवार की शाम तक मूवमेंट ऑर्डर जारी नहीं किया गया.
संभावना है कि तबादला सूची में परिवर्तन किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक कुल 55 इंस्पेक्टर को डीएसपी के रैंक में प्रोन्नति दी गयी थी. 31 मार्च को दो नव प्रोन्नत डीएसपी सेवानिवृत्त हो गये थे. 53 नव प्रोन्नत डीएसपी को पोस्टिंग मिलनी थी, लेकिन सिर्फ 51 का ही पदस्थापन किया गया है.
अंजनी कुमार सिंह और सुधीर कुमार का पदस्थापन नहीं किया गया है. इसी तरह कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट 31 अक्तूबर को सावनिवृत्त होनेवाले हैं. पुलिस मैनुअल के अनुसार उनका तबादला उनकी इच्छा के अनुसार होना चाहिए था. तीनों पदाधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय में अपनी बात रख दी है.
तबादले में एक अन्य खामी यह सामने आयी है कि जगलवार फेयर ट्रेनिंग स्कूल, नेतरहाट में डीएसपी का एक ही पद रिक्त है, लेकिन वहां दो डीएसपी सतवीर सिंह और सिरिल खलखो का पदस्थापन किया गया है. इससे एक डीएसपी को वेतन मिलने में दिक्कत होगी.

Next Article

Exit mobile version