झारखंड में नक्सल बंद असरदार, नहीं चले वाहन
रांची : भाकपा माओवादी की ओर से आहूत बंद का खूंटी, गुमला, सिमडेगा, जमशेदपुर, चाईबासा, पलामू, गढ़वा, लातेहार व चतरा में असर देखा गया. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एसएन प्रधान ने बताया कि इन जिलों में लंबी दूरी की बसों का परिचालन नहीं हुआ. नक्सल प्रभावित इलाकों के बाजार बंद रहे. चतरा के पिपरवार में […]
रांची : भाकपा माओवादी की ओर से आहूत बंद का खूंटी, गुमला, सिमडेगा, जमशेदपुर, चाईबासा, पलामू, गढ़वा, लातेहार व चतरा में असर देखा गया. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एसएन प्रधान ने बताया कि इन जिलों में लंबी दूरी की बसों का परिचालन नहीं हुआ.
नक्सल प्रभावित इलाकों के बाजार बंद रहे. चतरा के पिपरवार में कोयला की ढुलाई ठप रहा.
लातेहार के महुडांड़, चाईबासा के चक्रधरपुर व मनोहरपुर, जमशेदपुर के मुसाबनी, चाकुलिया, गुड़ाबंधा, डुमरिया व गालूडीह, खूंटी का तोरपा, रनिया, अड़की व मुरहू में भी बाजार बंद रहा. नक्सलियों ने बीड़ी पत्ता मजदूरों के साथ कथित ज्यादाती को लेकर कोल्हान, रांची व पलामू प्रमंडल बंद का आह्वान किया था.
बंद से निपटने के लिए पुलिस ने प्रभावित इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे.
इधर, रांची के आइटीआइ और खादगढ़ा बस स्टैंड से भी लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. बस स्टैंडों में सन्नाटा पसरा रहा. इस कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.