अब टास्क फोर्स वसूलेगी जुर्माना

आज से 33 जोन में बांटी जायेगी राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था रांची : राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन सुचारु रूप से हो सके. लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई हो सके, इसके लिए गुरुवार से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को 33 जोन में बांटा जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 5:30 AM
आज से 33 जोन में बांटी जायेगी राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था
रांची : राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन सुचारु रूप से हो सके. लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई हो सके, इसके लिए गुरुवार से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को 33 जोन में बांटा जायेगा. इसके साथ ही जुर्माना वसूली, सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को जब्त करने, वाहनों को क्रेन से उठा कर ले जाने और अतिक्रमण हटाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. टास्क फोर्स गुरुवार से अपना काम करने लगेगी. यह जानकारी बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस ने दी.
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि गुरुवार से ट्रैफिक पोस्ट के पुलिस पदाधिकारी और जवानों को जुर्माना वसूली के काम से मुक्त कर दिया जायेगा. उनका काम सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था संभालना होगा, लेकिन समय-समय पर उन्हें भी जुर्माना वसूली के काम में लगाया जा सकता है.
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि 33 जोन में अलबर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, न्यू मार्केट चौक, पिस्का मोड़, सेटेलाइट गेट, एचइसी मेन गेट, बिरसा चौक और संत जेवियर स्कूल मोड़ के पास ड्यूटी दो पाली में सुबह सात बजे से लेकर दोपहर दो बजे और दो बजे से रात 10 बजे तक ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी होगी. अन्य जोन में सुबह 8.30 बजे से रात 9.30 बजे तक डय़ूटी होगी.

Next Article

Exit mobile version