झारखंड-बिहार के अफसरों की टीम पहुंची नामकुम
– सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों का कार्य देखा – सांसद रामटहल चौधरी ने हहाप का किया है चयन नामकुम : झारखंड व बिहार के अफसरों की टीम सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित गांवों का जायजा लेने नामकुम प्रखंड पहुंची. इस योजना के लिए चयनित अफसरों ने गांवों में हो […]
– सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों का कार्य देखा
– सांसद रामटहल चौधरी ने हहाप का किया है चयन
नामकुम : झारखंड व बिहार के अफसरों की टीम सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित गांवों का जायजा लेने नामकुम प्रखंड पहुंची. इस योजना के लिए चयनित अफसरों ने गांवों में हो रहे कार्यो को देखा. ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में बातचीत की. उनसे जाना कि ग्रामीणों के लिए कैसी योजनाएं उपयोगी हैं.
ये अफसर अपने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नामकुम गये थे. राज्य ग्रामीण विकास संस्थान में उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. अफसरों ने बुधवार को क्षेत्र का भ्रमण किया. ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रलय की ओर से किया गया है.
हहाप गांव का चयन सांसद राम टहल चौधरी ने आदर्श गांव बनाने के लिए किया है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान अफसर हहाप पंचायत भी पहुंचे. वहां ग्रामीणों से विकास योजनाओं के बारे में बातचीत की. साथ ही सोशल मैपिंग के माध्यम से गांवों की मूलभूत समस्याओं को जाना. समस्याओं को दूर करने के लिए ग्रामीणों से सुझाव लिया. इन गांवों के आकलन के बाद अफसर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे. अफसरों की टीम के साथ नोडल अधिकारी डॉ एसएन रेड्डी, शिवेंद्र सिन्हा, जिप सदस्य आरती कुजूर, मुखिया रमेश मुंडा व अन्य उपस्थित थे.