देवाशीष गुप्ता को एसआइटी का अध्यक्ष बनाये जाने की सूचना नहीं

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में की थी एसआइटी गठन की घोषणा सरकार ने इससे संबंधित फैसला 23 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया था रांची : राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी देवाशीष गुप्ता को अब तक विशेष जांच दल(एसआइटी) का अध्यक्ष बनाये जाने की सूचना नहीं दी है. हालांकि सरकार ने इससे संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 5:33 AM
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में की थी एसआइटी गठन की घोषणा
सरकार ने इससे संबंधित फैसला 23 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया था
रांची : राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी देवाशीष गुप्ता को अब तक विशेष जांच दल(एसआइटी) का अध्यक्ष बनाये जाने की सूचना नहीं दी है. हालांकि सरकार ने इससे संबंधित फैसला 23 मार्च 2015 को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया था. विधानसभा के बजटसत्र में आदिवासियों की जमीन के गलत हस्तांतरण का मामला उठा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विधानसभा में ही जांच के लिए एसआइटी गठित करने की घोषणा की थी.
इस घोषणा के बाद 23 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में एसआइटी के गठन से संबंधित प्रस्ताव पेश किया गया. कैबिनेट ने विचार-विमर्श के बाद इसे मंजूर किया. कैबिनेट ने देवाशीष गुप्ता को एसआइटी का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया. साथ ही उनकी अध्यक्षता में गठित जांच समिति द्वारा छोटानागपुर और संताल परगना काश्तकारी अधिनियम के तहत जमीन के हुए गलत हस्तांतरण की जांच कराने का फैसला किया. हालांकि एसआइटी के गठन के फैसले के एक माह बाद भी देवाशीष गुप्ता को सरकार की ओर से किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version