फोटोलापुंग में साई मंदिर का स्थापना दिवस समारोहकलशयात्रा निकाली गयीसांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुएबेड़ो. लापुंग प्रखंड के सरसा गांव स्थित शिरडी साई मंदिर के स्थापना दिवस पर दो दिवसीय साई महोत्सव शुरू हुआ. शिरडी साई ग्राम विकास केंद्र सरसा के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ सुबह पांच बजे काकड़ आरती से की गयी. मंदिर के मुख्य पुजारी आदित्य कुमार पांडेय व मनोज कुमार पांडेय ने काकड़ आरती की. इसके पश्चात दिन के नौ बजे कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई. इसमें शामिल महिलाएं सरसा गांव स्थित बाकी नदी के तट पर पहुंची, वहां से कलश में जल लेकर ग्राम क्षेत्र भ्रमण करती हुई पुन: मंदिर परिसर पहुंची. मुख्य पुजारी ने कलश स्थापित करायी. फिर बाबा का स्नान व अभिषेक कराया गया. दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती की गयी. अपराह्न एक बजे से मंदिर परिसर में साईं भजन युगल दड़गड़ दलजीत सिंह, ध्रुव सिंह, मोनो सिन्हा, राकेश सिन्हा व गोलू विश्वकर्मा सहित कई कलाकारों ने साई के भजन गाये. इसके पश्चात भंडारा लगा, जिसमें बड़ी संख्या में साई भक्त शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व विधायक देवकुमार धान सहित मंगरा उरांव, सत्येंद्र भगत, मनोज उरांव, संतोष तिर्की, फगुवा भगत, जगेश्वर उरांव, नाथु राम भगत, सत्येंद्र भगत, देव मोहन राम, नकुलराम महथा, मुन्ना पांडेय, अमित लाल, राजधन शेखर सिंह, नपींद्र सिंह, चंद्रसागर भगत, किशोर बैठा, संतोष चौरसिया, संतोष शर्मा, विजेंद्र कुमार, कलेश्वर शेखर सिंह व दशरथ तिर्की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
ओम साई नमो नम: से गूंठा मंदिर परिसर
फोटोलापुंग में साई मंदिर का स्थापना दिवस समारोहकलशयात्रा निकाली गयीसांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुएबेड़ो. लापुंग प्रखंड के सरसा गांव स्थित शिरडी साई मंदिर के स्थापना दिवस पर दो दिवसीय साई महोत्सव शुरू हुआ. शिरडी साई ग्राम विकास केंद्र सरसा के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ सुबह पांच बजे काकड़ आरती से की गयी. मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement