जहानाबाद. जहानाबाद जिला के पाली थाना अंतर्गत बेमहिमठिया गांव में बुधवार रात एक ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर एक ॲाटोरिक्शा से टकराने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी. पाली थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि हादसे में ॲाटोरिक्शा पर सवार एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. उन्हेांने बताया कि मृतकों की पहचान विभूति शरण (34) और रविंद्र कुमार यादव (32) के तौर पर हुई है, जो काको थाना अंतर्गत गुलमीचक गांव के निवासी हैं. ट्रैक्टर ट्राली के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ट्रैक्टर ट्राली से टकराने पर ॲाटो रिक्शा सवार दो की मौत
जहानाबाद. जहानाबाद जिला के पाली थाना अंतर्गत बेमहिमठिया गांव में बुधवार रात एक ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर एक ॲाटोरिक्शा से टकराने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी. पाली थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि हादसे में ॲाटोरिक्शा पर सवार एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है